मावली जंक्शन: नगर पालिका की अनदेखी से मेरतड़ी रोड बनी तालाब, बीच मझधार में फंसी कार को ट्रैक्टर ने निकाला बाहर
मावली जंक्शन की मेरतड़ी रोड पर नगर पालिका की लापरवाही के कारण भारी जलभराव से जनता त्रस्त है। हाल ही में पानी में फंसी एक कार को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकालना पड़ा। प्रशासन की अनदेखी से नाराज स्थानीय निवासियों ने अब स्थायी समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

मावली जंक्शन। प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती और आमजन की दुश्वारियों को बयां करती यह तस्वीर मावली जंक्शन के मेरतड़ी रोड की है, जहां नगर पालिका की कथित लापरवाही अब स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है। लंबे समय से जलभराव की मार झेल रही इस मुख्य सड़क ने अब एक विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि आए दिन होने वाले हादसों ने जनता के सब्र का बांध तोड़ दिया है।
सड़क पर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी जमा होकर एक छोटे तालाब में तब्दील हो चुका है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में एक कार इस गहरे पानी के बीच में फंस गई। कार के इंजन में पानी भरने और कीचड़ में पहिए धंसने के कारण वह टस से मस नहीं हो सकी, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर एक ट्रैक्टर की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना नगर पालिका प्रशासन के उन दावों की पोल खोलती है, जिनमें विकास और सुगम यातायात की बातें कही जाती हैं।
क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों का आक्रोश अब सातवें आसमान पर है। निवासियों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका प्रशासन के द्वार खटखटाए गए और लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जलभराव के चलते जहां दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं चार पहिया वाहनों के तकनीकी रूप से खराब होने का खतरा भी निरंतर बना रहता है। इसके अतिरिक्त, सड़क पर जमा यह गंदा पानी महामारी और मच्छरों के पनपने का केंद्र भी बनता जा रहा है।
जनता ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि मेरतड़ी रोड पर तत्काल प्रभाव से जल निकासी हेतु नालियों का निर्माण कराया जाए और क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर इसका स्थायी समाधान निकाला जाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन और प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
