मावली: पुलिस और जनता के बीच बढ़ी नजदीकियां, थाना परिसर में वॉलीबॉल के जरिए गूंजा खेल भावना का संदेश
मावली थाना परिसर में आयोजित मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पुलिस और जनता के बीच दिखा अद्भुत समन्वय। आईपीएस असीमा वासवानी ने किया उद्घाटन। व्यापार मंडल मावली बनी विजेता। तनाव मुक्त जीवन और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में कई थाना अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

मावली। भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण कार्यशैली के बीच मानसिक शांति और आपसी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आज मावली थाना परिसर खेल के मैदान में तब्दील हो गया। मौका था एक भव्य मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट का, जिसमें खाकी की अनुशासन प्रियता और आम जन के बीच खेल भावना का अनूठा संगम देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में न केवल विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि व्यापार मंडल की भागीदारी ने पुलिस-पब्लिक कम्युनिटी पुलिसिंग को एक नई ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम का गौरवशाली आगाज मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी सुश्री असीमा वासवानी द्वारा सर्विस कर किया गया। गेंद को हवा में उछालते ही मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि आधुनिक दौर में मोबाइल और तकनीक की व्यस्तता से दूर रहकर खुद को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए खेल ही सबसे सशक्त माध्यम है। पुलिसकर्मियों की तनावपूर्ण जीवनशैली में ऐसे आयोजन नई स्फूर्ति का संचार करते हैं।
मैदान पर रोमांच की पराकाष्ठा तब देखने को मिली जब थाना मावली, थाना डबोक, थाना फतहनगर, थाना घासा और व्यापार मंडल मावली की टीमों ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। कड़े मुकाबलों और बेहतरीन तालमेल के बीच व्यापार मंडल मावली की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, फतहनगर थाना की टीम द्वितीय और मेजबान मावली थाना की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इस गरिमामय आयोजन के दौरान मावली थाना अधिकारी अशोक विश्नोई, फतहनगर थाना अधिकारी चन्द्रशेखर, डबोक थाना अधिकारी हुक्म सिंह और घासा थाना अधिकारी करना राम ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही व्यापार मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार लोढा, पूर्व चेयरमैन हेमेंद्र जाट, कैलाश गायरी और मैच रेफरी समसुदीन सहित क्षेत्र के कई प्रबुद्ध जन इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
यह टूर्नामेंट केवल हार-जीत का खेल नहीं था, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने का एक सफल प्रयास था। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुए यह संकल्प दोहराया गया कि स्वस्थ शरीर और शांत मन ही एक बेहतर समाज के निर्माण में सहायक होता है।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
