खेरोड़ा: पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने विकास कार्यों में देरी और भ्रष्टाचार की आशंका पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने खेरोड़ा से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर पंचायत समितियों में विकास कार्यों में देरी और भ्रष्टाचार की आशंका जताई। उन्होंने हर समिति में निगरानी समिति गठन की मांग की, ताकि जनहित के कार्य समय पर और पारदर्शी तरीके से हो सकें।

खेरोड़ा, 27 दिसंबर 2025। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर क्षेत्र की पंचायत समितियों में विकास कार्यों में हो रही देरी और संभावित भ्रष्टाचार की आशंका को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
रणधीर सिंह भीण्डर ने पत्र में बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में वल्लभनगर, भीण्डर और कुराबड़ तीन पंचायत समितियां आती हैं। इन पंचायत समितियों में करोड़ों रुपये की राशि उपलब्ध होने के बावजूद जनहित के विकास कार्य स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत समितियों के प्रधानों द्वारा आदेश दिए जाने के बाद भी संबंधित विकास अधिकारी दो माह बीत जाने के बावजूद कार्य स्वीकृत नहीं कर रहे हैं।
पूर्व विधायक ने पत्र में यह भी कहा कि संबंधित अधिकारियों की मंशा यह रही कि प्रधानों के कार्यकाल समाप्त होने तक निधि रोककर रखी जाए, ताकि बाद में सुविधा अनुसार स्वीकृतियां जारी कर कमीशन लेने में कोई बाधा न आए। रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि हाल ही में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई से कुछ अधिकारी सतर्क जरूर हुए हैं, लेकिन भविष्य में फिर से ऐसी गतिविधियों की आशंका बनी हुई है।
इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रत्येक पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्यों को शामिल कर एक निगरानी समिति का गठन किया जाए, जो जनहित के विकास कार्यों को प्राथमिकता दिलाए और भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगाए। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाएगी, जिससे क्षेत्र में विकास कार्य सुचारू रूप से हो सकें और आमजन को राहत मिले।
इस कदम से न केवल विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, बल्कि पंचायत समितियों में जनहित और भ्रष्टाचार नियंत्रण दोनों ही क्षेत्रों में सुधार की उम्मीद बढ़ेगी।
- वल्लभनगर पंचायत समिति विकास देरीखेरोड़ा रणधीर सिंह भीण्डर पत्रमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पत्रवल्लभनगर भ्रष्टाचार आशंकापंचायत समिति निगरानी समितिवल्लभनगर विकास कार्यभीण्डर पंचायत समिति भ्रष्टाचारकुराबड़ विकास कार्य देरीराजस्थान पंचायत समिति भ्रष्टाचारRajasthan Vallabhnagar development delayVallabhnagar panchayat committee corruptionKhareda political newsVallabhnagar monitoring committeeBJP Ranadhir Singh Bhinder newsRajasthan local governance news

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
