दशनाम गोस्वामी समाज उदयपुर की जिला कार्यकारिणी का गठन, सुरेश पुरी बने अध्यक्ष, माधव गिरी महासचिव मनोनीत
उदयपुर जिले के खेरोदा स्थित जोगणिया माताजी मंदिर परिसर में दशनाम गोस्वामी समाज की जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। चुनाव प्रक्रिया के तहत सुरेश पुरी एडवोकेट को अध्यक्ष और माधव गिरी को महासचिव मनोनीत किया गया, जिससे समाज में नई संगठनात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

खेरोदा | 23 दिसंबर 2025
दशनाम गोस्वामी समाज उदयपुर की संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया। यह ऐतिहासिक बैठक जोगणिया माताजी मंदिर परिसर में आयोजित हुई, जहां समाज के वरिष्ठजनों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकतांत्रिक एवं सर्वसम्मत प्रक्रिया के तहत नई कार्यकारिणी का चयन किया गया।
चुनाव अधिकारी पूरण गिरी एवं यशवंत पुरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई इस प्रक्रिया में समाजजनों ने अनुशासन, एकता और संगठनात्मक चेतना का परिचय दिया। सर्वसम्मति से सुरेश पुरी एडवोकेट को जिला अध्यक्ष, माधव गिरी को महासचिव तथा मंशा पुरी गोस्वामी को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही परिसर में उत्साह का माहौल बन गया और उपस्थित समाजजनों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजेंद्र पुरी गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए समाजहित में संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में पूर्व महासचिव महेश गिरी, पूर्व अध्यक्ष शंभु गिरी अमरपुरा तथा नगर अध्यक्ष गजेंद्र पुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संगठन के भविष्य को लेकर आशा जताई।
बैठक में रूपेश भारती गोगुंदा, प्रकाश पुरी, गोवर्धन पुरी, राजू पुरी बिकाखेड़ा, मांगू पुरी, गोपाल पुरी भींडर, रामपुरी बाबा मंगरा जयसमंद, रमेश पुरी खेरोदा, लक्ष्मण पुरी मोड़ी, मोहन गिरी, सुंदर पुरी बांशी, दुर्गेश गिरी और मगन गिरी छपरा सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मण भारती गोस्वामी ने बताया कि नवगठित जिला कार्यकारिणी समाज के सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक उत्थान के साथ-साथ संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
इस आयोजन ने दशनाम गोस्वामी समाज में नई ऊर्जा का संचार किया है और आने वाले समय में एक संगठित, सक्रिय और प्रभावी नेतृत्व की उम्मीद को और मजबूत किया है।
- दशनाम गोस्वामी समाज उदयपुर जिला कार्यकारिणी गठन 2025खेरोदा जोगणिया माताजी मंदिर समाज बैठकसुरेश पुरी एडवोकेट अध्यक्ष मनोनीत उदयपुरमाधव गिरी महासचिव चयन दशनाम समाजउदयपुर दशनाम गोस्वामी समाज संगठन समाचारDashnam Goswami Samaj Udaipur district committee formationKheroda Joganiya Mataji temple social meetingSuresh Puri advocate elected president Dashnam SamajMadhav Giri appointed general secretary UdaipurDashnam Goswami Samaj Rajasthan organizational newsUdaipur social organization election 2025Dashnam Goswami Samaj leadership announcement Udaipur

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
