उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र के पालियां खेड़ा में पैंथर का आतंक! शुक्रवार दोपहर बकरी चरा रही एक महिला पर पैंथर ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। झाड़ोल उप जिला चिकित्सालय में उपचार जारी। वन विभाग की टीम ने इलाके में शुरू किया सर्च ऑपरेशन, ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

झाड़ोल (उदयपुर)। राजस्थान के मेवाड़ अंचल में वन्यजीवों और इंसानों के बीच बढ़ता संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार दोपहर झाड़ोल क्षेत्र के पालियां खेड़ा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया, जब अपनी बकरियों को चरा रही एक बेसहारा महिला पर एक खूंखार पैंथर ने अचानक हमला बोल दिया। इस जानलेवा हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में डर और सन्नाटे का माहौल पसर गया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार, दोपहर करीब 2:00 बजे पालियां खेड़ा निवासी एक महिला एनीकट के समीप सुनसान इलाके में अपनी बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे पैंथर ने बिजली की फुर्ती से महिला पर हमला कर दिया। पैंथर के अचानक आक्रमण से महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों का भारी मजमा अपनी ओर आता देख पैंथर शिकार को अधमरा छोड़कर जंगल की सघन पहाड़ियों की ओट में ओझल हो गया।

लहूलुहान हालत में महिला को देख परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को झाड़ोल के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चिकित्सकों की टीम महिला का उपचार कर रही है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में भारी रोष और भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इस रक्तचरित्र की जानकारी दी।

सूचना पाकर वन विभाग की टीम दलबल के साथ पालियां खेड़ा पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। वन अधिकारियों ने पैंथर के पगमार्कों के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। विभाग ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और शाम ढलने से पहले सुरक्षित स्थानों पर लौट आएं। झाड़ोल के पहाड़ी क्षेत्रों में पैंथर की इस सक्रियता ने एक बार फिर वन प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। वर्तमान में वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है, लेकिन पैंथर के खुले घूमने से ग्रामीणों की रातें अब खौफ के साये में कट रही हैं।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story