झाड़ोल स्थित आमजड़ महादेव मंदिर में अनंत तपस्वी बालयोगी 1008 महंत श्री श्री निरंजन गिरि जी महाराज का भव्य प्रवास शुरू हो गया है। 10 जनवरी तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़। महाराज के दर्शन और महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था के साथ क्षेत्र में भक्ति का माहौल है। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

झाड़ोल (उदयपुर)। मेवाड़ की पावन धरा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आमजड़ महादेव मंदिर इन दिनों भक्ति और आध्यात्म के अनूठे संगम का केंद्र बना हुआ है। मंगलवार दोपहर प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिव्य शक्ति के पुंज और अनंत तपस्वी, बालयोगी 1008 महंत श्री श्री निरंजन गिरि जी महाराज (आबू राज) का झाड़ोल में आगमन हुआ है। महाराज श्री के इस प्रवास ने क्षेत्र के धार्मिक वातावरण में नई ऊर्जा का संचार कर दिया है, जिससे न केवल स्थानीय निवासी बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है।

महंत श्री श्री निरंजन गिरि जी महाराज आगामी 10 जनवरी तक आमजड़ महादेव में ही विराजेंगे। उनके सानिध्य में होने वाले इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान महादेव के दर्शन के साथ-साथ महाराज श्री के आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस विशेष अवसर की महत्ता को देखते हुए मंदिर परिसर में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सेवा को सर्वोपरि रखते हुए प्रवास की पूरी अवधि के दौरान भव्य भोजन प्रसादी और भंडारे की सुचारु व्यवस्था की गई है, ताकि दर्शन के लिए आने वाला कोई भी भक्त रिक्त हाथ न लौटे।

अध्यात्म की प्रतिमूर्ति माने जाने वाले निरंजन गिरि जी महाराज के दर्शन हेतु झाड़ोल और आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु निरंतर पहुंच रहे हैं। मंदिर के प्रांगण में गूंजते जयकारे और महाराज श्री के प्रति अटूट आस्था इस आयोजन को ऐतिहासिक बना रही है। स्थानीय भक्तों का मानना है कि ऐसे महान तपस्वी का आगमन क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक है। आगामी 10 जनवरी तक चलने वाले इस धार्मिक प्रवास में सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय स्तर पर भी सहयोग किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन प्राप्त हो सकें।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story