गंगापुर सिटी में वर्धमान सद्भावना क्रिकेट लीग का भव्य समापन: खेल के मैदान से गूंजा आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का संदेश
गंगापुर सिटी में वर्धमान सद्भावना क्रिकेट लीग का भव्य समापन हुआ, जहाँ 'दिशा क्रिकेट क्लब' विजेता बनी। प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों और अधिवक्ताओं के बीच हुए इस रोमांचक टूर्नामेंट ने शहर में आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का मजबूत संदेश दिया। जानिए इस भव्य समारोह के मुख्य आकर्षण, विजेता खिलाड़ियों और अतिथियों की पूरी रिपोर्ट।

गंगापुर सिटी, मदन मोहन गर्ग। खेल केवल हार-जीत का माध्यम नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने का एक सशक्त मंच है। इसी भावना को चरितार्थ करते हुए, स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा आयोजित 'वर्धमान हॉस्पिटल सद्भावना क्रिकेट लीग' का गंगापुर सिटी में अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच भव्य समापन हुआ। 30 नवंबर 2025 को शुरू हुआ यह खेल महाकुंभ 5 जनवरी 2026 को सामूहिक सहभोज के साथ संपन्न हुआ, जिसने न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारा बल्कि शहर में एकता की एक नई मिसाल पेश की।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षक और अधिवक्ताओं ने मैदान पर अपना पसीना बहाया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से गंगापुर शहर के प्रत्येक क्षेत्र में आपसी सद्भावना, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रसारित करना था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि निवर्तमान सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं उपजिला कलेक्टर बृजेंद्र मीणा रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथियों के रूप में वर्धमान हॉस्पिटल के डॉ. मनोज जैन, एसीबीईओ हनुमान मुक्त और प्रधानाचार्य राजकुमार उपाध्याय ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार शर्मा द्वारा की गई।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात, कार्यक्रम संयोजक गोविंद पाराशर, सचिव महेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष विष्णु गुप्ता और संरक्षक घनश्याम गुप्ता सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी आगंतुकों का माला, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले के बाद 'दिशा क्रिकेट क्लब' विजेता बनकर उभरी। मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान सुरेंद्र मित्तल और उपविजेता टीम 'स्कूल शिक्षा परिवार' के कप्तान चेतन अग्रवाल सहित सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। व्यक्तिगत उपलब्धियों की श्रेणी में विक्रम नारेडा को 'मैन ऑफ द सीरीज', नरेश गोदारा को सर्वाधिक रन बनाने के लिए 'ऑरेंज कैप' (बेस्ट बैट्समैन) और शैलेंद्र पाराशर को सर्वाधिक विकेट लेने के लिए 'पर्पल कैप' (बेस्ट बॉलर) से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि शिवरतन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से गंगापुर सिटी की साझी विरासत और भाईचारा मजबूत होता है। उपजिला कलेक्टर बृजेंद्र मीणा ने इस लीग को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम के सफल संचालन में टाइटल स्पॉन्सर डॉ. मनोज जैन व सुलेखा जैन तथा को-स्पॉन्सर राजेश शर्मा, महेंद्र जैन, अक्षय जिंदल, नीटू सिंह धावई, ज्ञानचंद गुप्ता, चेतन अग्रवाल और अमित जैमिनी का विशेष सहयोग रहा, जिन्हें सम्मानित भी किया गया। मंच का कुशल संचालन धर्मेंद्र मित्तल ने किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने भविष्य में इस आयोजन को और अधिक भव्य व व्यापक बनाने का संकल्प लिया। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने वालों में घनश्याम शर्मा, उमेश शर्मा, लक्ष्मी कान्त गोयल, राजेश आचार्य, हंसा मीणा, मुकेश गुप्ता, महेश शर्मा, दीपक मीना, हिमांशु एडवोकेट, विवेक मीणा, योगेश शर्मा, राजेश गुर्जर, मनीष शर्मा, लखन माली, खगेश खटाना, शिवकुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजकुमार मिश्रा, सतीश शर्मा, महेंद्र नापित, अशोक शर्मा, कोमल पाराशर, सीमा मीना, संध्या उर्फ सरला शर्मा, सरोज धावाई, पूजा सैन और अरुण शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह आयोजन खेल भावना के साथ-साथ गंगापुर सिटी की एकजुटता के प्रमाण के रूप में स्मृतियों में अंकित हो गया।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
