सवाई माधोपुर: राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान का मान बढ़ाने उतरेंगे रोवर-रेंजर, शेखावत ने फूंका जीत का मंत्र
सवाई माधोपुर में राज्य संगठन आयुक्त पुरण सिंह शेखावत ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी की तैयारियों का जायजा लिया। छत्तीसगढ़ के बुडली में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय समागम में राजस्थान के रोवर-रेंजर अपनी प्रतिभा, अनुशासन और सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन कर प्रदेश का परचम फहराएंगे। जानिए कैसे भरतपुर संभाग के युवा 75वें स्थापना वर्ष के इस ऐतिहासिक अवसर पर देश में सिरमौर बनने की तैयारी कर रहे हैं।

सवाई माधोपुर। भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के गौरवमयी 75 वर्षों के सफर को यादगार बनाने के लिए आयोजित हो रही प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी की तैयारियां अब अपने अंतिम और निर्णायक चरण में पहुंच चुकी हैं। सवाई माधोपुर के आवासन मंडल स्काउट वन में आयोजित मंडल स्तरीय सम्मेलन एवं तैयारी शिविर का जायजा लेने पहुंचे राज्य संगठन आयुक्त पुरण सिंह शेखावत ने प्रतिभागियों में जोश भरते हुए आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय पटल पर राजस्थान का परचम फहराएं। शेखावत ने स्पष्ट किया कि जिस प्रकार राजस्थान ने स्काउट्स गाइड्स राष्ट्रीय जम्बूरी में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, ठीक उसी अनुशासन और कौशल के साथ आगामी 9 से 13 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ के बुडली में आयोजित होने वाली प्रथम रोवर-रेंजर जंबूरी में भी प्रदेश को देश का सिरमौर बनाना है।
तैयारी शिविर के दौरान आयुक्त ने भरतपुर संभाग से चयनित होकर जाने वाले रोवर-रेंजर्स को शिविर कला, लेआउट, गैजेट्स, पिट्स और निरीक्षण की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बैक वुडमैन कुकिंग, राज्य गाइड गेट निर्माण, सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट और ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर विशेष जोर दिया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त गिरिराज प्रसाद गर्ग ने बताया कि इस ऐतिहासिक जंबूरी में भरतपुर संभाग के प्रतिभागी न केवल स्काउटिंग कौशल दिखाएंगे, बल्कि एथेनिक शो, लोकनाट्य, लोक कला और लोकगीतों के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत करेंगे। इसके अलावा रक्तदान, यूथ पार्लियामेंट, ओवरनाइट हाइक और डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग जैसे सत्र युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।
सी.ओ. स्काउट गजेंद्र त्यागी, देवेंद्र मीणा, सी.ओ. गाइड सीमा रिजवी और दिव्या ने जंबूरी का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 16 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के ये युवा देश के सामने अनुशासन, सेवा और नेतृत्व क्षमता का आदर्श प्रस्तुत करेंगे। शिविर के दौरान सहायक लीडर ट्रेनर प्रकाश चंद सुमन, मुकुट बिहारी गुप्ता, मुरारी लाल शर्मा, महेश सेजवाल, जुगराज बेरवा, भुवनेश बाबू शर्मा, हीरालाल रावत, रामचरण पंवार, रामजी लाल योगी, योगेश कुमार, दिनेश चंद्र, रामजीलाल बेरवा, हेमवती, चमन मीणा, प्रिया दीक्षित, धर्मराज गुर्जर, धीरज कुमार मीणा और बुद्ध राम सैनी ने प्रतिभागियों को समाज सेवा, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और प्रकृति अध्ययन जैसे जनउपयोगी कार्यों के प्रति संकल्पित किया। यह आयोजन न केवल कौशल प्रदर्शन का मंच है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगा।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
