जयपुर के साइंस पार्क में आयोजित 7वें राष्ट्रीय स्तरीय सावित्री बाई फुले सम्मान समारोह-2026 में करौली की समाजसेवी दीपिका गुर्जर को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षा, पर्यावरण और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहते हुए पल्लवी शर्मा और डॉ. अर्चना शर्मा सहित गणमान्य अतिथियों ने उन्हें अवार्ड प्रदान किया। दीपिका गुर्जर की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी के साइंस पार्क ऑडिटोरियम में शिक्षा और नारी सशक्तिकरण की गूंज सुनाई दी, जहाँ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाली प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। भारतीय दलित साहित्य अकादमी, राजस्थान (महिला प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में आयोजित 7वें राष्ट्रीय स्तरीय सावित्री बाई फुले सम्मान समारोह में करौली जिले की सपोटरा नगरपालिका के तुरसंगपुरा निवासी अध्यापिका एवं प्रखर समाजसेवी दीपिका गुर्जर को उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए 'सावित्री बाई फुले अवार्ड-2026' से विभूषित किया गया।

इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव विधिक प्राधिकरण जयपुर की पल्लवी शर्मा उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड एवं पूर्व राज्य मंत्री डॉ. अर्चना शर्मा, राष्ट्रीय सचिव बाबूलाल निर्मल और प्रदेश महामंत्री भोमाराम बोस ने शिरकत की। मंचासीन अतिथियों ने दीपिका गुर्जर को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनके द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना की। भारतीय दलित साहित्य अकादमी (महिला प्रकोष्ठ) की प्रदेशाध्यक्ष हेमलता कांसोटिया ने दीपिका गुर्जर के सेवा सफर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे पिछले कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, असहायों को कंबल वितरण, पर्यावरण संरक्षण, सघन वृक्षारोपण, नारी सशक्तिकरण, नशामुक्ति अभियान और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं। उनके ये कार्य समाज में एक प्रेरणादायी परिवर्तन के परिचायक बन चुके हैं।

गौरतलब है कि दीपिका गुर्जर के सेवा पथ का यह पहला पड़ाव नहीं है; इससे पूर्व भी उन्हें नारी शक्ति वंदन सम्मान, पं. श्रीराम शर्मा अवार्ड, नारी रत्न अवार्ड और भारत गौरव रत्न सम्मान जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उनकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश के विभिन्न संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त किया है। एनएसओ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष कल्लू प्रजापति, युवा अध्यक्ष भूरसिंह मीना, पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम प्रजापति, उपाध्यक्ष विजय प्रजापत, इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हीरालाल महावर, कवि कृष्ण कुमार, महेश महूं और पदम महूं सहित अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यह सम्मान न केवल दीपिका गुर्जर की व्यक्तिगत निष्ठा का प्रतीक है, बल्कि यह उन सभी समाजसेवियों के लिए एक ऊर्जा का स्रोत है जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं।

Pratahkal Newsroom

Pratahkal Newsroom

PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story