गंगापुर सिटी में वर्धमान हॉस्पिटल सद्भावना क्रिकेट लीग का भगवती पैलेस में भव्य समापन हुआ। निवर्तमान सभापति शिवरतन अग्रवाल और एसडीएम बृजेंद्र मीणा की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को उनकी अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। खेल और सामाजिक समरसता के इस संगम की पूरी विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

गंगापुर सिटी। खेल के मैदान पर उतरी ऊर्जा और समाज को जोड़ने वाली सद्भावना का एक अनूठा संगम सोमवार को गंगापुर सिटी के भगवती पैलेस में देखने को मिला। स्कूल शिक्षा परिवार के तत्वावधान में आयोजित 'वर्धमान हॉस्पिटल सद्भावना क्रिकेट लीग' का समापन समारोह केवल एक खेल आयोजन की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और कृतज्ञता का एक उत्सव बन गया। गरिमामय वातावरण में आयोजित इस समारोह में नगर की प्रबुद्ध हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा में चार चाँद लगा दिए।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नगर के निवर्तमान सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं उपजिला कलेक्टर बृजेंद्र मीणा उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों और आयोजकों के उत्साह की सराहना की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में वर्धमान हॉस्पिटल के डॉ. मनोज जैन, एसीबीईओ हनुमान मुक्त तथा प्रधानाचार्य राजकुमार उपाध्याय ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन और इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संयोजक गोविंद पाराशर ने इस बात पर विशेष बल दिया कि इस वृहद टूर्नामेंट की सफलता के पीछे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अतुलनीय योगदान रहा है।

पत्रकारिता जगत के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए अतिथियों ने समारोह में उपस्थित सभी मीडियाकर्मियों का माला पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में मदन मोहन शर्मा, केशव शर्मा, रमेश अग्रवाल, मदन मोहन गर्ग, मनोहर गुप्ता, उत्तम मीना, अजय भारद्वाज, प्रदीप बना, दिनेश सेन, बनी सिंह, राशिद, राजेश अवस्थी, सलीम, महेंद्र और अबरार सहित क्षेत्र के अन्य प्रमुख मीडियाकर्मी शामिल रहे। यह क्षण न केवल पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने वाला था, बल्कि खेल और सूचना के बीच के अटूट रिश्ते को भी रेखांकित कर गया। आयोजन की सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब खेल और समाज के स्तंभ एक साथ मिलते हैं, तो सद्भावना की एक नई इबारत लिखी जाती है।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story