गंगापुर सिटी में बढ़ती ठंड के मद्देनजर नगर परिषद आयुक्त बृजेन्द्र मीना ने रेलवे स्टेशन बजरिया और कोलीपाडा स्थित आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। रजाई-गद्दे, सफाई और मेडिकल किट की उपलब्धता की जांच के साथ निराश्रितों के लिए अलाव और 24 घंटे केयर टेकर सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

गंगापुर सिटी, मदन मोहन गर्ग। कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन अब पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। निराश्रितों और जरूरतमंदों को सर्दी से राहत पहुंचाने के संकल्प के साथ बुधवार को नगर परिषद द्वारा संचालित विभिन्न आश्रय स्थलों का सघन निरीक्षण किया गया। आयुक्त बृजेन्द्र मीना के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने रेलवे स्टेशन बजरिया और कोलीपाडा स्थित रैन बसेरों की जमीनी हकीकत टटोली, ताकि कड़ाके की इस ठंड में कोई भी असहाय व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न हो।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बारीकी से व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि आश्रय स्थलों पर पीने योग्य स्वच्छ पेयजल और ठहरने के समुचित इंतजाम दुरुस्त पाए गए। रजाई और गद्दों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया था, जो मानक के अनुरूप मिले। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई, वहीं शौचालय और मूत्रालयों की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक रही। प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की कि इन केंद्रों पर 24 घंटे केयर टेकर की उपस्थिति अनिवार्य है, जो मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले।

आयुक्त बृजेन्द्र मीना ने संवेदनशीलता दिखाते हुए संचालनकर्ताओं को निर्देश दिए कि रात्रि के समय आश्रय स्थलों के बाहर अलाव की पुख्ता व्यवस्था की जाए, ताकि ठंड से ठिठुर रहे लोगों को तत्काल राहत मिल सके। इसके साथ ही, स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने और नियमित सफाई व्यवस्था सुचारू रखने की हिदायत दी गई। आमजन तक इन सुविधाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए समुचित प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद निःशुल्क ठहराव सुविधा का लाभ उठा सकें।

इस महत्वपूर्ण निरीक्षण अभियान के दौरान राजस्व अधिकारी दुष्यंत राज, वरिष्ठ सहायक राजेश मीणा और एनयूएलएम शाखा के कर्मचारी महेन्द्र सिंह जनकावत सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस सक्रियता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए शहर के अंतिम व्यक्ति को सुरक्षा कवच प्रदान करना उनकी मुख्य प्राथमिकता है।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story