गंगापुर सिटी: दिनदहाड़े फायरिंग के मुख्य आरोपी दीपक बैसला पर पुलिस का शिकंजा, 5 हजार का इनामी दिल्ली से गिरफ्तार
गंगापुर सिटी के बहुचर्चित काडू पहलवान फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी दीपक बैसला को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। 5 हजार के इनामी इस बदमाश ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया, लेकिन नादौती चौराहे के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। कृष्णा गुर्जर की रंजिश में हुई इस वारदात में पुलिस अब तक 8 गिरफ्तारियां कर चुकी है।

गंगापुर सिटी, मदन मोहन गर्ग। राजस्थान के गंगापुर सिटी में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले दुस्साहसिक फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जिला विशेष टीम (DST) ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश दीपक बैसला उर्फ डीसी बैसला को गिरफ्तार कर लिया। सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के सख्त रुख और त्वरित कार्रवाई के निर्देशों के बाद पुलिस की यह सफलता अपराधियों के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है।
रक्त रंजित इस वारदात की पटकथा 2 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब दो बजे माल गोदाम रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी में लिखी गई थी। उस वक्त पूरा इलाका आम दिनों की तरह चहल-पहल से भरा था, तभी मोटरसाइकिल सवार बेखौफ बदमाशों ने वहां मौजूद महेंद्र उर्फ काडू पहलवान पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस जानलेवा हमले में काडू पहलवान को तीन गोलियां लगीं, जबकि मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सरेराह हुई इस गोलीबारी से पूरे शहर में दहशत फैल गई थी, जिसके बाद कोतवाली थाना गंगापुर सिटी में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी गिर्राज मीणा के कुशल निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस की कड़ाई के चलते आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। सघन जांच में यह तथ्य सामने आया कि कृष्णा गुर्जर ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए अपने गुर्गों के जरिए महेंद्र उर्फ काडू पहलवान पर यह हमला करवाया था। पुलिस इस प्रकरण में अब तक सात अन्य आरोपियों को दबोच चुकी थी, लेकिन मुख्य शूटर दीपक बैसला पुलिस की पहुंच से दूर था।
मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई डीएसटी टीम ने जाल बिछाकर 25 वर्षीय दीपक बैसला (निवासी कीरपाड़ा नासिया कॉलोनी) को दिल्ली से हिरासत में लिया। जब पुलिस उसे दिल्ली से गंगापुर सिटी ला रही थी, तभी नादौती चौराहे के पास आरोपी ने भागने की फिराक में पेशाब का बहाना बनाया। मौका पाते ही वह खेतों और खाली प्लॉटों की तरफ भागने लगा। स्थिति बिगड़ती देख थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ और डीएसटी प्रभारी राजवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्काल घेराबंदी की। काफी मशक्कत और भागदौड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। भागने की कोशिश में गिरने की वजह से दीपक के हाथ-पैर में चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया और बाद में विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने में थानाधिकारी करण सिंह राठौड़, डीएसटी प्रभारी राजवीर सिंह सहित कॉन्स्टेबल कैलाशचंद, जितेंद्र कुमार, घनश्याम, राजेंद्र सिंह धाकड़ और राजपाल की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। इस गिरफ्तारी ने न केवल फायरिंग कांड की कड़ियों को जोड़ दिया है, बल्कि फरार चल रहे अन्य अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए हैं। पुलिस अब वारदात में शामिल अन्य मददगारों और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
