गंगापुर सिटी: अग्रवाल समाज की जनगणना को लेकर बैठक आयोजित, प्रगति रिपोर्ट पर हुई गहन चर्चा
गंगापुर सिटी में अग्रवाल समाज समिति की महत्वपूर्ण बैठक बद्रीनाथ मंदिर में संपन्न हुई। अध्यक्ष मोहनलाल कुनकटा और संयोजक गोपाल गुप्ता की मौजूदगी में समाज की जनगणना की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर 11 जनवरी तक डेटा पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि समाज के विकास की ठोस रूपरेखा तैयार हो सके।

गंगापुर सिटी। समाज की एकजुटता और भविष्य की योजनाओं को आकार देने के उद्देश्य से सोमवार रात्रि 7:00 बजे स्थानीय बद्रीनाथ मंदिर स्थित अग्रवाल खंडेलवाल ट्रस्ट के परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। अग्रवाल समाज समिति द्वारा आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मोहनलाल कुनकटा ने की। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु समाज के परिवारों की चल रही जनगणना की प्रगति रिपोर्ट रही, जिसमें आगामी लक्ष्यों और अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से विमर्श किया गया।
बैठक का शुभारंभ करते हुए जनगणना संयोजक गोपाल गुप्ता सेवा वालों ने वर्तमान प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट सदन के सम्मुख रखी। उन्होंने पुरजोर शब्दों में आह्वान किया कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक परिवार का डेटा संकलित होना अनिवार्य है, अतः सभी बंधु इस जनगणना अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। सहसंयोजक वेद प्रकाश गुप्ता ने तकनीकी पक्षों पर जानकारी देते हुए बताया कि समाज द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों को फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने संबंधित प्रतिनिधियों से संपर्क कर शीघ्र अति शीघ्र जनगणना फॉर्म भरकर जमा कराएं ताकि इस पुनीत कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा सके।
कार्य को गति देने के लिए समिति ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस सूची में अशोक मंगल (ट्रक यूनियन से मही दास बालाजी, मूर्ति मोहल्ला, घास मंडी), रिद्धि अग्रवाल (वार्ड नंबर 31), घनश्याम सेवा एवं रामावतार सूरतगढ़ (वार्ड नंबर 32), डॉ. गौरव मंगल (वार्ड नंबर 33), गोपाल सेवा (शंकर मिल, हनुमान मिल, लोहिया मिल), और आशीष अग्रवाल (जैन मंदिर की गली, खारी बाजार, दोना पत्तल गली) को नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में श्रीमती संतोष एवं अनीता पंसारी (जामा मस्जिद, कैलाश टॉकीज एरिया), वेद प्रकाश मंगल (फव्वारा चौक से नया बाजार, संजय मेडिकल), विष्णु अध्यापक (हीरालाल मिल, महेश टॉकीज, गर्ल स्कूल, सूरसागर), दिव्यांग शुभम (बद्रीनाथ मंदिर, गुर्जर मोहल्ला, चूली गेट, अस्पताल एरिया, देवी स्टोर चौराहा), अशोक वैद्य (कॉलोनी, भगवती कॉलेज, रेलवे स्टेशन एरिया), रिंकू फर्नीचर (सिंधी कॉलोनी, सोनी चौराहा, रेलवे कॉलोनी), श्रीमती रेखा गर्ग (अग्रवाल भवन, बाबा मिष्ठान भंडार, डॉ. सीपी हॉस्पिटल एरिया), रामावतार ढोला (हरिजन बस्ती से पुरानी अनाज मंडी), दिनेश सेवा (माल गोदाम, नर्सिंग कॉलोनी), वेद प्रकाश अध्यापक (रोडवेज स्टैंड, वैध कॉलोनी, कमला हॉस्पिटल एरिया), रवि डीलर (गांधीनगर, श्रीनिवास मिल) तथा मनीष जीवली (बंदरिया बालाजी, शुभलक्ष्मी मिल) को अपने-अपने क्षेत्रों में जनगणना फॉर्म भरवाने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
बैठक के समापन संबोधन में अध्यक्ष ने आगामी 11 जनवरी को वजीरपुर में आयोजित होने वाली जिला अग्रवाल संघ की बैठक का उल्लेख किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त बैठक में गंगापुर सिटी की जनगणना रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी है, जो समाज की सक्रियता का पैमाना बनेगी। अतः यह अनिवार्य है कि सभी अग्रवाल परिवार त्वरित प्रभाव से अपना सहयोग प्रदान करें। इस आयोजन ने न केवल समाज को संगठित करने का संदेश दिया है, बल्कि एक सशक्त और सूचना-संपन्न समाज की नींव रखने की दिशा में भी एक बड़ा कदम बढ़ाया है।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
