गंगापुर सिटी: मां इंदरगढ़ देवी के दरबार में श्रद्धा का सैलाब, पौष बड़े के भोग के साथ महकी भक्ति की बयार
गंगापुर सिटी की कर्मचारी कॉलोनी में मां इंदरगढ़ देवी के दरबार में भव्य पौष बड़े उत्सव का आयोजन किया गया। शनिवार को माता रानी का विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाए गए, जिसके बाद सैकड़ो भक्तों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। वेद प्रकाश मंगल, देवी चरण गर्ग और अन्य भक्तों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम ने गंगापुर सिटी को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। पूरी खबर पढ़ें।

गंगापुर सिटी। कड़ाके की ठंड और पौष मास के आध्यात्मिक वातावरण के बीच गंगापुर सिटी की कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने विराजित मां इंदरगढ़ देवी के दरबार में शनिवार को अटूट श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। भक्त शिरोमणि देवी चरण गर्ग के सानिध्य में आयोजित इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में मां भगवती को पौष बड़े और पुए जैसे पारंपरिक पकवानों का विशेष भोग अर्पित किया गया। शाम ढलते ही माता के दरबार में जोत प्रज्वलित हुई और पूरा परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठा, जिसने न केवल क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय कर दिया बल्कि सामाजिक समरसता की एक अनुपम मिसाल भी पेश की।
कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सायंकाल 7:00 बजे मां इंदरगढ़ के भव्य श्रृंगार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने जब मां की आरती उतारी, तो समूचा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। आरती के पश्चात माता रानी को पौष मास के विशेष व्यंजनों का भोग लगाया गया। परंपरा का निर्वहन करते हुए सबसे पहले कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया, जिसके उपरांत पंगत प्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर मर्यादा और प्रेम के साथ मां का प्रसाद ग्रहण किया। दरबार में आयोजित भजन संध्या ने समां बांध दिया, जहां गायकों ने अपनी स्वर लहरियों से माता रानी को रिझाया और भक्त देर रात तक भक्ति रस में गोते लगाते रहे।
इस पुनीत आयोजन में सामाजिक एकता की झलक तब और प्रगाढ़ हो गई जब बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं में अपना हाथ बंटाया। आयोजन को सफल बनाने में वेद प्रकाश मंगल, अनुराग गर्ग, कैलाश चंद, सुनील गर्ग, आकाश, अशोक, जगदीश, अमित, हैप्पी, राहुल अग्रवाल, निक्की गुप्ता और योगेश गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। भक्ति और सेवा का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा, जहां हर चेहरा माता की कृपा पाकर प्रफुल्लित नजर आया। यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान मात्र नहीं था, बल्कि गंगापुर सिटी की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं और सामूहिक आस्था का जीवंत प्रतीक बनकर उभरा।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
