सवाई माधोपुर में टीम वतन फाउंडेशन ने नव वर्ष पर 'मिशन 365' का भव्य शुभारंभ किया। संस्थापक हुसैन आर्मी के नेतृत्व में 'मोहब्बत की रसोई' को अब साल के 365 दिन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। कलाम वाटिका में आयोजित इस समारोह में समाजसेवा, भाईचारे और जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया गया। जानिए कैसे 23 मार्च 2026 तक शहर में हर दिन चलेगी निशुल्क रसोई।

सवाई माधोपुर। नव वर्ष की पहली किरण के साथ ही सवाई माधोपुर की धरा पर सेवा और सद्भाव का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। राष्ट्रवाद, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को समर्पित टीम वतन फाउंडेशन ने पिछले एक दशक की अपनी गौरवशाली सेवा यात्रा को अब एक विराट रूप देने का निर्णय लिया है। जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के सम्मुख 'कलाम वाटिका' में आयोजित एक भव्य नव वर्ष मिलन समारोह के दौरान संगठन ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘मिशन 365’ का औपचारिक शुभारंभ किया। यह आयोजन मात्र एक औपचारिक मिलन नहीं, बल्कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक निरंतर सहायता पहुँचाने का एक सशक्त संकल्प बनकर उभरा।

समारोह का आगाज़ संगठन की उपसचिव मंजू गंगवाल द्वारा कराए गए आत्मीय परिचय सत्र से हुआ, जिसने उपस्थित कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। इसके पश्चात कोषाध्यक्ष महेश योगी ने पारदर्शिता की मिसाल पेश करते हुए पिछले वर्ष की गतिविधियों और आय-व्यय का पूर्ण लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए संगठन सचिव संजय बैरवा ने मिशन 365 की महत्ता को रेखांकित किया और सभी सदस्यों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण और एकजुटता के साथ जुटने का आह्वान किया।

इस विशेष अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन के संस्थापक हुसैन आर्मी ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए ‘मोहब्बत की रसोई’ के अब तक के सफर की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पिछले 15 महीनों से बिना रुके हर सोमवार को लगभग 500 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना संगठन की बड़ी उपलब्धि रही है। हुसैन आर्मी ने घोषणा की कि ‘मिशन 365’ के तहत संगठन का लक्ष्य 23 मार्च 2026 तक इस रसोई को दैनिक रूप में परिवर्तित करना है। इसके लिए 365 दानदाताओं और सहयोगियों का एक ऐसा समूह तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक सदस्य वर्ष के एक दिन की जिम्मेदारी उठाएगा, ताकि शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।

कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक राजेश शर्मा, प्रोफेसर रामलाल बैरवा और रजनी लक्सवाल के सानिध्य में टीम के सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और इस पुनीत कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की शपथ ली। उपस्थित जनसमूह ने ‘मोहब्बत की रसोई’ को इंसानियत और प्रेम का अनुपम प्रतीक बताया।

समारोह की गरिमा बढ़ाने के लिए संगठन सचिव सुनीता मधुकर, उपसचिव राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया, मंजू गगवाल, सुनीता गोमे, सुमन शर्मा, बबीता, रजनी गर्ग, अंतिमा शर्मा, राजेश पहाड़िया, मुकेश जैन, सलमान रंगरेज, रईस अंसारी, इरफान, मनोज, मकबूल, पूजा मीना, विष्णु मीणा, वर्मा, दुष्यंत, संजय, दारा सिंह और दलीप बैरवा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन एक सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता के संकल्प के साथ हुआ, जिसने सवाई माधोपुर में सेवा की एक नई अलख जगा दी है।

Pratahkal Newsroom

Pratahkal Newsroom

PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story