केलवा में 23 जनवरी 2026 को प्रस्तावित विराट हिन्दू सम्मेलन और 2100 कलश यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। श्री जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में हुई बैठक में संत निर्मलराम महाराज, भरत पालीवाल सहित आयोजन समिति ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की और सनातन संस्कृति व हिन्दू एकता को सशक्त करने का संकल्प लिया।

केलवा क्षेत्र में हिन्दू सनातन समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में श्री जागनाथ महादेव मंदिर परिसर, पंचतीर्थ पांवटा की बाग, केलवा में आयोजित आम बैठक ने आगामी विराट आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बना दिया है। बैठक में 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को प्रस्तावित विराट हिन्दू सम्मेलन एवं 2100 कलशों की भव्य कलश यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में केलवा मंडल सहित आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मप्रेमी नागरिक, महिला मंडल की सदस्याएं तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में इस आयोजन को ऐतिहासिक, भव्य और अनुकरणीय स्वरूप देने का संकल्प लिया।

आयोजन समिति के संरक्षक संत निर्मलराम महाराज ने सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन हिन्दू समाज की एकजुटता को सशक्त करेगा, सनातन संस्कृति की रक्षा का संदेश देगा तथा युवा पीढ़ी को अपने धर्म, संस्कार और परंपराओं से जोड़ने का प्रभावी माध्यम बनेगा। उन्होंने जाति-पाति और ऊंच-नीच से ऊपर उठकर समरस हिन्दू समाज के निर्माण का आह्वान किया।

बैठक में मुख्य वक्ता भरत पालीवाल (डिप्टी) ने सम्मेलन की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने व्यवस्थाओं, संसाधन प्रबंधन और दायित्वों के वितरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य सनातनी संस्कारों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना और सांस्कृतिक चेतना को हर घर तक पहुंचाना है।

निर्णय लिया गया कि सम्मेलन के अंतर्गत 2100 कलशों की भव्य कलश यात्रा एवं विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो केलवा के गायत्री मंदिर अंबावा से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई भिक्षु विहार के पास स्थित सभा स्थल पर संपन्न होगी। वहीं विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन स्थल का भूमि पूजन एवं आयोजन कार्यालय का शुभारंभ 2 जनवरी 2026 को प्रातः 9:15 बजे किया जाएगा।

सम्मेलन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिनमें प्रचार-प्रसार समिति, भोजन व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था समिति, जल व्यवस्था समिति, सुरक्षा समिति सहित अन्य आवश्यक समितियां शामिल हैं। मीडिया प्रमुख के रूप में शंकर सिंह राठौड़, भरत कुमार एवं दिनेश चंदेल को दायित्व सौंपा गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष शम्भूलाल सोनी, कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार सोनी, सहसंयोजक आनंद जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद पालीवाल, सह-कोषाध्यक्ष ललित मादरेचा, राधा कृष्ण महिला मंडल एवं गौसेवा सखी ग्रुप सहित सभी समितियों ने तन-मन-धन से सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। प्रचार-प्रसार के लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क, पोस्टर-बैनर, सोशल मीडिया तथा धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सम्मेलन का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

यह विराट हिन्दू सम्मेलन न केवल केलवा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और संगठनात्मक शक्ति का सशक्त प्रतीक बनने जा रहा है, जो आने वाले समय में समाज पर दूरगामी प्रभाव छोड़ने की क्षमता रखता है।

Updated On 31 Dec 2025 6:57 PM IST
Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story