छोटीसादड़ी में राजस्थान पटवार संघ का चुनावी बिगुल, अंकित कुमार मोची के हाथों में उपशाखा की कमान
छोटीसादड़ी में राजस्थान पटवार संघ उपशाखा के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए, जिसमें अंकित कुमार मोची को नया अध्यक्ष चुना गया। नायब तहसीलदार भागीरथ मीणा ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाई। बलवंत सिंह राणावत उपाध्यक्ष और राहुल धाकड़ मंत्री बने। राजस्व विभाग के कर्मचारियों और पटवारियों की उपस्थिति में संगठन की मजबूती हेतु नई टीम का गठन किया गया है।

छोटीसादड़ी। राजस्थान पटवार संघ की उपशाखा छोटीसादड़ी के सांगठनिक ढांचे को मजबूती देने के लिए गुरुवार को वार्षिक चुनाव का लोकतांत्रिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। तहसील परिसर में आयोजित इस चुनावी प्रक्रिया में क्षेत्र के पटवारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिसके बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन कर संगठन की आगामी दिशा तय की गई। निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे नायब तहसीलदार भागीरथ मीणा की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूर्ण हुई, जिसके उपरांत उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
भू-अभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस चुनावी गहमागहमी के बीच सर्वसम्मति और लोकतांत्रिक आधार पर अंकित कुमार मोची को राजस्थान पटवार संघ उपशाखा छोटीसादड़ी का नया अध्यक्ष चुना गया है। संगठन की मजबूती को ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बलवंत सिंह राणावत को सौंपी गई है। प्रशासनिक और संगठनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए राहुल धाकड़ को मंत्री, अरुण शर्मा को संयुक्त मंत्री तथा राजेश कुमावत को संगठन मंत्री के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है। वहीं, संघ के वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शिता को बनाए रखने हेतु आशीष शर्मा को कोषाध्यक्ष पद की कमान दी गई है।
इस महत्वपूर्ण सांगठनिक आयोजन के दौरान राजस्व विभाग के कई वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य साक्षी बने। कार्यक्रम में अम्बालाल मेघवाल, दीपक राव मराठा, कमलेश मेनारिया, सुनीता मीणा, प्रशांत शर्मा, किशन धाकड़, अबरार हुसैन, उर्मिला सारू, धर्मेंद्र जाटव और ऋतिक शर्मा सहित क्षेत्र के समस्त भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहे। नई कार्यकारिणी के गठन से कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर पटवारियों की समस्याओं के निस्तारण और सरकार व प्रशासन के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करने के संकल्प के साथ इस चुनावी प्रक्रिया का समापन हुआ। यह नवनियुक्त टीम अब क्षेत्र के राजस्व कार्यों में सामंजस्य और कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
