प्रतापगढ़ गायत्री शक्तिपीठ में वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के जनशताब्दी समारोह और अखंड दीप कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उप जोन प्रभारी जगदीश पालीवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में तैयारियों का जायजा लिया गया और जिले से 150 कार्यकर्ताओं के शांतिकुंज हरिद्वार जाने की योजना बनी। जानें पूरी खबर और उपस्थित मुख्य कार्यकर्ताओं के नाम।

प्रतापगढ़। आध्यात्मिक चेतना के वैश्विक केंद्र अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर प्रतापगढ़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का भव्य आयोजन किया गया। यह बैठक आगामी 19 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक 'अखंड दीप' एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जनशताब्दी समारोह की पूर्व तैयारियों को समर्पित रही। उप जोन प्रभारी जगदीश पालीवाल (उदयपुर) के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस सभा में समारोह की सफलता को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई और कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया।

बैठक के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जिला समन्वयक दिनेश शर्मा ने बताया कि यह जनशताब्दी समारोह अध्यात्म और सेवा के संगम का प्रतीक होगा, जिसमें प्रतापगढ़ जिले से लगभग 150 समर्पित कार्यकर्ता शांतिकुंज हरिद्वार पहुंचकर अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराएंगे। चर्चा के दौरान आयोजन की सूक्ष्म व्यवस्थाओं, स्वयंसेवकों के दायित्वों और जिले भर में गायत्री परिवार के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उप जोन प्रभारी पालीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंदनीय माता जी का शताब्दी वर्ष हम सभी के लिए संकल्प और समर्पण का वर्ष है, जिसे पूरी निष्ठा के साथ मनाना प्रत्येक परिजन का सौभाग्य है।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य ट्रस्टी हेमलता गौड़, यशोदा साहू और भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला प्रभारी रवि साहू ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए आगामी योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। बैठक में ओमप्रकाश शर्मा, पूजीलाल मीणा, दीपक कुमावत, मंजू देवी कुमावत, डॉक्टर विजय बिस्सा, डॉक्टर अरुण बिस्सा, कंवरलाल मीणा, सुखलाल मीणा और बाबूलाल कुमावत सहित क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपने-अपने आवंटित दायित्वों का पूरी प्रामाणिकता के साथ निर्वहन करने का वचन दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी परिजनों ने 'अखंड दीप' की महिमा को अक्षुण्ण रखने और जनशताब्दी समारोह को भव्यता प्रदान करने का दृढ़ संकल्प लिया। इस बैठक ने न केवल आगामी आयोजन की रूपरेखा स्पष्ट की, बल्कि जिले के गायत्री परिवार में नई ऊर्जा का संचार भी किया। शांतिकुंज के इस महान अनुष्ठान में प्रतापगढ़ की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना ही इस बैठक का मुख्य निष्कर्ष रहा।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story