छोटी सादड़ी: श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में श्रीराम कथा का शंखनाद, 51 गांवों की प्रभातफेरी बिखेरेगी भक्ति के रंग
छोटी सादड़ी के बंबोरी रघुनाथपुरा स्थित प्राचीन श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में 3 जनवरी से भव्य नवदिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होगा। 51 गांवों की प्रभातफेरी और श्री माणकचंद जी मेनारिया के मुखारविंद से होने वाले इस संगीतमय अमृत वर्षा को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। भक्ति और आस्था के इस संगम में शामिल होकर धर्मलाभ उठाएं।

छोटी सादड़ी। अध्यात्म और आस्था की पावन धरा बंबोरी रघुनाथपुरा स्थित प्राचीनतम श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर एक बार फिर प्रभु श्रीराम के आदर्शों और भजनों की गूंज से सराबोर होने जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की सुख-समृद्धि की मंगलकामना के साथ आगामी शनिवार, 3 जनवरी से नवदिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य अनुष्ठान प्रारंभ होगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समूचे उपखंड क्षेत्र की सांस्कृतिक एकता और अटूट श्रद्धा का प्रतीक भी बनकर उभरेगा।
आयोजन का शुभारंभ शनिवार प्रातः 8 बजे एक ऐतिहासिक प्रभातफेरी के साथ होगा, जिसमें 51 गांवों के श्रद्धालु सम्मिलित होकर हरि नाम का संकीर्तन करेंगे। श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना और अभिषेक के पश्चात बैंड-बाजों की मधुर स्वर लहरियों के बीच यह प्रभातफेरी नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान कलश यात्रा और श्रीराम चरितमानस की पवित्र पोथी के पूजन के साथ समूचा वातावरण जयघोष से गुंजायमान हो उठेगा। यह भव्य शोभायात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मंगरी बस स्टैंड, बालाजी मंदिर, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर और चारभुजा नाथ मंदिर जैसे प्राचीन धार्मिक स्थलों पर वंदन करेगी। रघुनाथपुरा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए यह प्रभातफेरी पुनः कथा स्थल श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहाँ श्रद्धा का ज्वार उमड़ेगा।
भक्ति के इस महाकुंभ में नवदिवसीय श्रीराम कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता श्री माणकचंद जी मेनारिया के श्रीमुख से किया जाएगा। अपनी ओजस्वी वाणी और मृदु व्यवहार के लिए विख्यात श्री मेनारिया प्रतिदिन प्रातः 11:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक प्रभु श्रीराम की महिमा और उनके जीवन दर्शन को संगीत के माध्यम से श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। आयोजकों ने इस आयोजन की गरिमा और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में इस धर्मगंगा में डुबकी लगाने और धर्मलाभ लेने की विनम्र अपील की गई है। 11 जनवरी तक चलने वाला यह भक्ति अनुष्ठान क्षेत्र के सामाजिक सौहार्द और आध्यात्मिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला सिद्ध होगा।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
