✕
अलास्का जहाज यात्रा 03 : जहाज पर थोक में खाना नष्ट होने से वेदना
By EditorialPublished on 2 Aug 2023 5:30 AM IST
कर्मचारी का नाम रत्नू था और वो हाउस कीपींग स्टाफ में था। मुनीश ने उसे कहा कि हमारे कमरे का क्वीन बेड अलग अलग कर दे तो उसने कहा कि थोड़ी देर यह कर देगा। कमरे बन्द कर हम एक बार पूरे जहाज को देखने निकल पड़े। सबसे पहले उपरी डेक पर पहुँचे। यह जहाज की सबसे उपर की मंजिल थी।

x

Editorial
Next Story
Related News
X
