मुंबई के रॉयल गार्डन रिसॉर्ट में देलवाड़ा जैन मित्र मंडल का 26वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समाज की एकजुटता, नई कार्यकारिणी का गठन, विमला सिंघवी का महिला मंडल अध्यक्ष मनोनीत होना और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे। समाज सेवा और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित इस कार्यक्रम ने गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

मुंबई। मायानगरी के रॉयल गार्डन रिसॉर्ट में देलवाड़ा जैन मित्र मंडल द्वारा आयोजित 26वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन न केवल एक सामाजिक मिलन, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ाव और भविष्य के निर्माण का एक भव्य उत्सव बनकर उभरा। ढोल-नगाड़ों की थाप और पारंपरिक स्वागत के बीच शुरू हुए इस सम्मेलन ने देलवाड़ा समाज की अटूट एकजुटता को एक नई ऊंचाई प्रदान की।

कार्यक्रम का मंगलमय शुभारंभ महिला मंडल की स्मिता बोकड़िया, अमीषा लोढ़ा और टीना मेहता द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण के साथ हुआ, जिसके पश्चात वंदना माण्डावत, सिमा सिंघवी और मीनाक्षी मेहता ने अपनी मधुर आवाज में स्वागत गीतिका प्रस्तुत कर आगंतुकों का अभिनंदन किया। समारोह के भावुक क्षणों में गांव की दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं समाज के तपस्वियों का रजत चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्र बना।





इस स्नेह सम्मेलन में पीढ़ीगत तालमेल का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। एक ओर जहां युवा वर्ग ने स्विमिंग पूल, वाटर बॉलिंग और राइड्स का भरपूर आनंद लिया, वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों ने अपने पुराने साथियों के साथ स्मृतियों को ताजा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आगामी वर्ष 2026 के 27वें सम्मेलन हेतु बोलियां लगाई गईं, जिसमें रिसॉर्ट प्रवेश, अल्पाहार और स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी के रूप में रंगलाल च. नरेश मुकेश कटारिया परिवार के नाम की घोषणा की गई।

संगठनात्मक दृष्टि से यह सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। पुरानी कार्यकारिणी को ससम्मान विदाई देने के उपरांत वरिष्ठ सदस्यों ने वर्ष 2026-2027 के कार्यकाल के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। अध्यक्ष गजेंद्र सिंघवी ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि इस आयोजन का मूल ध्येय युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, वरिष्ठों का मान-सम्मान सुनिश्चित करना और शिक्षा के प्रति प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में महिला मंडल की जनरल मीटिंग में पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर सर्वसम्मति से विमला सिंघवी को वर्ष 2026-2027 के लिए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

समारोह में दानदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागताध्यक्ष गणेशलाल विमल निवान मेहता परिवार द्वारा विभिन्न परिवारों का सम्मान किया गया, जिनमें रिसॉर्ट प्रवेश हेतु देलवाड़ा जैन मित्र मंडल मुंबई परिवार, परिवहन हेतु फतेहलाल विनोद देवांश मेहता परिवार, विज्ञापन सौजन्य हेतु कमलाबाई डालचन्द्र सुरेश श्याम गजेन्द्र राजेन्द्र पीयूष साजन जैनित अंकित शुभम् सिंघवी परिवार, खेलकूद पारितोषिक हेतु जयप्रकाश राकेश साहिल भूपेश खेतपाल्या परिवार और डिजिटल आमंत्रण हेतु श्यामलाल हितेश सिंघवी परिवार सम्मिलित रहे।

अतिथि के रूप में देलवाड़ा सरपंच मांगीलाल कटारिया, जैन समाज अध्यक्ष पुष्कर लोढ़ा, मंत्री कुलदीप कटारिया और देलवाड़ा जैन सोसायटी उदयपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र पामेचा की गरिमामयी उपस्थिति रही। मांगीलाल कटारिया, पुष्कर लोढ़ा, मोहनलाल गे. लोढ़ा और छगनलाल बोकड़िया ने अपने विचारों से समाज को नई दिशा दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में मंत्री गजेंद्र माण्डावत, प्रमुख श्याम डी. सिंघवी और प्रदीप राजपुरोहित ने मुख्य भूमिका निभाई।

इस विराट आयोजन की सफलता के पीछे संरक्षक डालचन्द्र सिंघवी, प्रकाश बोकड़िया, इंद्रमल लोढ़ा, वसंतीलाल लोढा़, लोकेश लोढ़ा, सुरेश कच्छारा, घनश्याम कच्छारा, सम्पतलाल कटारिया, दिनेश कटारिया, संजय लोढ़ा, कृष्णकान्त लोढ़ा, विनोद मेहता, अनिल रांका, योगेश रांका, राजेश मेहता, पंकज सांखला, छोटूलाल लोढ़ा, सुभाष बोकड़िया, निलेश सिंघवी, नितिन छाजेड़, शांतिलाल वडाला, महेन्द्र छाजेड़, अमित सिरोया, शिवदीप बोलिया, पारस कटारिया, प्रकाश मेहता, तरुण कटारिया, ललित रांका, संतोष माण्डावत, ललित छाजेड़, सुरेन्द्र बोकड़िया, धर्मेश कटारिया, पीयूष सिंघवी, अंकित छाजेड़, रोहित छाजेड़, विमल मेहता, गौरव माण्डावत, सुरज माण्डावत, पंकज सी. सिंघवी, राहुल लोढ़ा, आयुष कटारिया, अंकित सिंघवी, शुभम् सिंघवी, लवीश बोकड़िया, हिमांशु माण्डावत, लक्की माण्डावत और राजू सिरोया जैसे समाजसेवियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

मीडिया प्रभारी देवीलाल ईन्टोदिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंघवी, मंत्री गजेंद्र माण्डावत, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र बोकड़िया, प्रमुख श्याम डी. सिंघवी, संरक्षक मोहनलाल गे. लोढ़ा, कार्यकारी संरक्षक सुरेश डी. सिंघवी, विजय एम. लोढ़ा, सतीश बोकड़िया, जयप्रकाश खेतपाल्या और हार्दिक माण्डावत के अथक प्रयासों से यह सम्मेलन समाज के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन बना, बल्कि इसने समाज के ताने-बाने को और अधिक मजबूत करने का कार्य किया है।

Updated On 1 Jan 2026 3:55 PM IST
Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story