कोटा में आल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (AIRPWF) की नववर्ष 2026 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष जी पी सिंह और सचिव डी के अरोड़ा के नेतृत्व में संस्था ने वार्षिक कैलेंडर जारी करने, महिला भागीदारी बढ़ाने और सदस्यता विस्तार का संकल्प लिया। अधिवेशन के सफल सहयोगियों का सम्मान कर भविष्य की रणनीतियों पर मंथन किया गया।

कोटा। रेलवे के रिटायर्ड कार्मिकों के हितों के लिए समर्पित संगठन आल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (एआईआरपीडब्ल्यूएफ) की कोटा मणडल कार्यकारिणी ने नववर्ष 2026 का स्वागत एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ किया है। सोमवार को फेडरेशन के स्थानीय कार्यालय में आयोजित इस वर्ष की प्रथम बैठक न केवल औपचारिक मिलन का माध्यम बनी, बल्कि इसने आगामी समय में पेंशनर्स की सक्रियता और सशक्तिकरण की एक मजबूत पटकथा भी लिख दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जी पी सिंह ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया और संगठन की मजबूती पर बल दिया।

बैठक के शुरुआती चरण में सचिव डी के अरोड़ा ने संस्था की विगत गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा सदन के सम्मुख रखा। इस दौरान हाल ही में 17 दिसम्बर 2025 को संपन्न हुए पेंशनर्स दिवस और द्वितीय वार्षिक अधिवेशन की सफलता को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। उन तमाम सदस्यों और सहयोगी संस्थाओं का सार्वजनिक रूप से आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से अपना योगदान दिया था। कृतज्ञता स्वरूप किए गए इस सम्मान ने कार्यकारिणी के भीतर सेवा और समर्पण के भाव को और अधिक प्रगाढ़ कर दिया।

संस्था की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में विचारों का मंथन देखने को मिला। इस सत्र में कोषाध्यक्ष अब्दुल रफीक, एम एस बग्गा, आर एन सिंह, पूनम रत्नानी, जी पी मंगल, आर पी मौर्य, दिनेश पाठक, जे के पात्रे, धर्मेश जैन, राजेश गौतम, अजय कपूर, नाथू सिंह और राकेश श्रृंगी जैसे वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इन अनुभवी सदस्यों ने संस्थागत सुधारों और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। चर्चा के दौरान संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया, ताकि पेंशनर्स के परिवारों तक संगठन की पहुंच व्यापक हो सके।

सार्थक चर्चाओं के इस दौर में भविष्य के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए, जिसमें नव वर्ष मिलन समारोह के भव्य आयोजन और वर्षभर की गतिविधियों के लिए एक व्यवस्थित 'प्रोग्राम कैलेंडर' जारी करने पर सहमति बनी। इस गरिमामय अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य ए आर खान को उनकी उमराह यात्रा से लौटने पर माल्यार्पण कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो संगठन के आपसी सौहार्द को दर्शाता है। अंत में, अध्यक्ष जी पी सिंह ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने और पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रचनात्मक गतिविधियां संचालित करने का आह्वान किया। सचिव डी के अरोड़ा द्वारा संचालित यह बैठक सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाओं और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हुई, जो कोटा मंडल के रेलवे पेंशनर्स के बीच एकजुटता का एक नया अध्याय लिखकर गई है।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story