कोटा में कड़ाके की सर्दी के बीच भाजपा नेता पंकज मेहता की टीम ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से जरूरतमंदों को कंबल बांटे। जेके लोन और नयापुरा क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाना है। टीम का संकल्प है कि सेवा का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा ताकि कोई भी जरूरतमंद उपेक्षित न रहे।

कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में सर्दी के बढ़ते सितम के बीच मानवता की सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए टीम पंकज मेहता एक संबल बनकर उभरी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सेवाभावी विजन से प्रेरणा लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों में कंबल वितरण का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति साधनहीनता के कारण ठंड का शिकार न हो।

कंबल वितरण के इस सेवा कार्य के दौरान टीम ने जेके लोन अस्पताल परिसर, नयापुरा स्टेडियम और नयापुरा पुलिया जैसे उन संवेदनशील इलाकों का दौरा किया, जहां अक्सर जरूरतमंद लोग आश्रय की तलाश में रहते हैं। सर्द हवाओं के बीच ठिठुर रहे लोगों को जब कंबल भेंट किए गए, तो उनके चेहरों पर संतोष और राहत के भाव स्पष्ट दिखाई दिए। इस मौके पर पंकज मेहता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारा उत्तरदायित्व है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से शुरू किया गया यह जनहितकारी अभियान रुकने वाला नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा ताकि शहर के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंच सके।

इस पुनीत कार्य के दौरान सेवा के संकल्प को मजबूती देने के लिए जगदीश शर्मा, सुनील वैष्णव, शुभम शर्मा और भगवान वैष्णव सहित टीम के कई समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहे। सामाजिक सरोकारों से जुड़े इस अभियान ने न केवल अभावग्रस्त लोगों को शारीरिक राहत प्रदान की है, बल्कि समाज में एकजुटता और परोपकार का एक सशक्त संदेश भी प्रसारित किया है। शहर के विभिन्न वर्गों द्वारा टीम पंकज मेहता के इस सक्रिय कदम की सराहना की जा रही है, जो राजनीति से ऊपर उठकर विशुद्ध रूप से जनसेवा को समर्पित है।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story