कोटा के विद्यार्थियों ने यूआईईओ में गाड़े सफलता के झंडे, एलन पीएनसीएफ के कार्तिकेय ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 11
यूनिफाइड काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (UIEO) में एलन पीएनसीएफ कोटा के छात्रों ने लहराया परचम। कार्तिकेय भागवत ने ऑल इंडिया रैंक 11, दिव्यांशी कर्ण ने रैंक 16 और अरिहंत सिंह ने रैंक 59 हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। रामकिशोर खंगार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को वैश्विक संप्रेषण और भविष्य की सफलता के लिए एक मजबूत आधार बताया।

कोटा। शिक्षा की काशी के रूप में विख्यात कोटा शहर ने एक बार फिर राष्ट्रीय शैक्षिक पटल पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। यूनिफाइड काउंसिल द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (UIEO) के परिणामों में एलन प्री-नर्चर एवं कॅरियर फाउंडेशन (PNCF) के विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और भाषा कौशल का लोहा मनवाते हुए देश भर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। इस गौरवशाली उपलब्धि ने न केवल संस्थान, बल्कि पूरे कोटा शहर को गौरवान्वित किया है।
इस सफलता की जानकारी साझा करते हुए एलन पीएनसीएफ के प्रमुख रामकिशोर खंगार ने बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच संस्थान के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने शीर्ष रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। कक्षा 7 के छात्र कार्तिकेय भागवत ने अपनी असाधारण भाषाई पकड़ के चलते ऑल इंडिया रैंक 11 प्राप्त की है। इसी क्रम में कक्षा 7 की ही दिव्यांशी कर्ण ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 16 पर कब्जा जमाया। वहीं, कक्षा 10 के छात्र अरिहंत सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर 59वीं रैंक हासिल कर संस्थान की सफलता के ग्राफ को और ऊँचा कर दिया। कुल मिलाकर, एलन पीएनसीएफ के तीन होनहार विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-100 में जगह बनाकर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रमाणित किया है।
विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए रामकिशोर खंगार ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में अंग्रेजी वैश्विक संप्रेषण की मुख्य धुरी है। ऐसे में भाषा कौशल का सशक्त मूल्यांकन न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को दर्शाता है, बल्कि यह उनके सर्वांगीण बौद्धिक और व्यक्तित्व विकास की नींव को भी मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने आगे जोड़ा कि अंग्रेजी भाषा में दक्षता हासिल करने वाले विद्यार्थी न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के नए आयाम स्थापित करते हैं, बल्कि जीवन के हर व्यावहारिक क्षेत्र में भी आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करते हैं।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के सम्मान स्वरूप यूनिफाइड काउंसिल द्वारा सफल विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थियों की यह ऐतिहासिक सफलता उन हजारों अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी जो अपनी कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन के बल पर भविष्य में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने का सपना देख रहे हैं।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
