कोटा में पर्यटन के नए युग का शंखनाद: भव्य समारोह के साथ हुआ ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन
कोटा में आयोजित भव्य पर्यटन समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी सहित कई दिग्गजों ने शिरकत की। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान और पर्यटन विभाग के इस संयुक्त प्रयास में प्रदेशभर के पदाधिकारियों ने राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन विकास पर मंथन किया। कोटा ट्रैवल मार्ट के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।

कोटा। चंबल की लहरों और ऐतिहासिक विरासतों की गोद में बसे शिक्षा नगरी कोटा में आज पर्यटन विकास की एक नई इबारत लिखी गई। राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन क्षमताओं को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह ने प्रदेश के विकास संकल्प को एक नई दिशा प्रदान की है। इस गरिमामयी अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और विधायक कल्पना देवी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की सहभागिता ने आयोजन के महत्व को और अधिक बढ़ा दिया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि राज्य सरकार प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत को आधुनिक पर्यटन से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र पर्यटन क्षेत्र के दिग्गज और प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा रहा। उद्घाटन की औपचारिकताओं के बीच भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक अरुण श्रीवास्तव और राजस्थान सरकार की पर्यटन आयुक्त रुकमणि रियार ने पर्यटन के भविष्य की रूपरेखा साझा की। कार्यक्रम के सफल संचालन और समन्वय में पर्यटन अधिकारी आनंद त्रिपाठी, दिलीप राठौड़ और नवल अधिकारी की सक्रिय भूमिका रही, जबकि जिला उद्योग केंद्र से हरिमोहन शर्मा और लोकसभा के ओएसडी राजेश गोयल ने भी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए आयोजन की शोभा बढ़ाई। पूर्व सांसद इज्यराज सिंह की विशेष उपस्थिति ने कोटा के शाही और सांस्कृतिक गौरव को एक बार फिर जीवंत कर दिया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के नेतृत्व में आयोजित इस समागम में प्रदेशभर के प्रतिनिधि एकजुट हुए। फेडरेशन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोहिल और सह सचिव कृष्णावतार ने अतिथियों का स्वागत किया। कोटा डिवीजन से अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया और कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता के साथ ट्रैवल मार्ट के संयोजक अनिल मुंदड़ा ने आयोजन की बारीकियों पर प्रकाश डाला। राजस्थान के कोने-कोने से आए प्रतिनिधियों ने इस मंच को एक साझा विजन प्रदान किया, जिसमें बूंदी संभाग से प्रदीप चांदवानी और भगवान मंडावरा, सवाई माधोपुर से हाजी अहतशामुद्दीन एवं इमामुद्दीन, और उदयपुर से राकेश चौधरी, अंबालाल साहू, हर्षित साहू, कृष्णा प्रकाश अग्रवाल, सुभाष सिंह राणावत व योगेश्वर सिंह कुमावत शामिल रहे।
क्षेत्रीय पर्यटन को मजबूती देने के लिए भरतपुर से अनुराग गर्ग व अनुपम सिंह, अजमेर से प्रवीण प्रताप, अनिल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सी एस रावत व सत्येंद्र सिंह, और झालावाड़ से सिराज भाई सहित विभिन्न संभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह विशाल जुटान केवल एक उद्घाटन समारोह मात्र नहीं था, बल्कि राजस्थान के पर्यटन जगत के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला आयोजन रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि राजस्थान की 'पधारो म्हारे देश' की गौरवशाली परंपरा को भी वैश्विक स्तर पर नया आयाम मिलेगा।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
