रामगंजमंडी में उमड़ेगा आस्था का सैलाब: बाबा बागेश्वर धाम की रामकथा के लिए सजने लगी धर्मनगरी
रामगंजमंडी में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के आग्रह पर बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भव्य रामकथा का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक होगा। फतेहपुर रीको क्षेत्र में होने वाले इस आध्यात्मिक समागम, भव्य कलश यात्रा और प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट। जानें कैसे सज रही है रामगंजमंडी की धर्मनगरी और क्या है सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

रामगंजमंडी। हाड़ौती की धरा पर आस्था और अध्यात्म का एक नया अध्याय लिखे जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के विशेष आग्रह पर विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें भक्त प्रेम से बाबा बागेश्वर धाम के रूप में जानते हैं, आगामी 23, 24 और 25 जनवरी को रामगंजमंडी की पावन भूमि पर पधार रहे हैं। तीन दिवसीय इस भव्य रामकथा को लेकर समूचे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण है और श्रद्धालुओं की पलकें अपने आराध्य के स्वागत में बिछी हुई हैं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री फतेहपुर रीको इंडस्ट्रीज एरिया में आयोजित विशाल पंडाल में तीन दिनों तक प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान करेंगे। कथा के दौरान बाबा बागेश्वर का रात्रि विश्राम मोड़क गांव में सुनिश्चित किया गया है। भक्ति के इस महाकुंभ का विधिवत शंखनाद 22 जनवरी को एक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। यह ऐतिहासिक यात्रा स्थानीय बालाजी मंदिर रेलवे स्टेशन चौराहा से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ होकर खैराबाद तालाब पर विसर्जित होगी, जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति शिरकत करेंगी।
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में आयोजन समिति के सदस्य दिन-रात व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम मीणा, परिवहन इंस्पेक्टर विपिन कुमार और मोड़क थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने आयोजन स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने अपनी मैनेजमेंट टीम के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली और ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार की है।
तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह गुंदी, युवा नेता राजकुमार धाकड़ और अंकुर डांगी सहित अनेक गणमान्य नागरिक आयोजन स्थल पर पहुंचे। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। रामगंजमंडी में होने जा रहा यह धार्मिक आयोजन न केवल क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का संचार करेगा, बल्कि सामाजिक समरसता की एक नई मिसाल भी पेश करेगा। पूरा क्षेत्र अब उस घड़ी की प्रतीक्षा कर रहा है जब बागेश्वर सरकार के मुखारविंद से रामकथा की अमृत वर्षा होगी।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
