कोटा में आयोजित 'अष्टम हाडोती गौरव सम्मान 2026' में संभाग की 125 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के इस भव्य आयोजन में संभागीय आयुक्त अनिल अग्रवाल और राजेश कृष्ण बिरला सहित कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं। हाडोती की मेधा को प्रोत्साहित करने वाले इस प्रेरणादायी कार्यक्रम की पूरी विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

कोटा। हाडोती की मिट्टी में छिपी प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के संकल्प के साथ कोटा में 'अष्टम हाडोती गौरव सम्मान 2026' का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस गरिमामयी समारोह ने न केवल सफलता की नई इबारत लिखी, बल्कि संभाग की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का एक नया अध्याय भी खोल दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संभागीय आयुक्त अनिल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस आयोजन को एक पुनीत और प्रेरणादायी कार्य बताते हुए कहा कि प्रतिभाओं को मंच देना समाज में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए अनिवार्य है। उन्होंने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लगातार आठ वर्षों से इस परंपरा को जीवंत रखना अपने आप में एक अतुलनीय उपलब्धि है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने प्रतिभाओं के निरंतर प्रोत्साहन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हाडोती की मेधा को जब इस प्रकार का सम्मान मिलता है, तो क्षेत्रीय पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त होकर उभरती है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष छगन माहुर ने कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ के चारों जिलों की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर लाने को क्षेत्रीय एकता की मिसाल बताया। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने सोसाइटी की 15 वर्षों की यात्रा और सामाजिक प्रतिबद्धता को अन्य संस्थाओं के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण करार दिया।

इस गौरवशाली शाम में हाडोती संभाग की कुल 125 प्रतिभाओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए शॉल, माला और 'हाडोती गौरव सम्मान शील्ड' प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की सहायक जनसंपर्क अधिकारी आकांक्षा शर्मा प्रमुख रहीं, जिन्हें सरकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार के जरिए वंचित वर्गों तक लाभ पहुँचाने के लिए सराहा गया। साथ ही, आईआईटी प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र रचित गुप्ता का विशेष अभिनंदन किया गया। सम्मान पाने वाली अन्य प्रमुख हस्तियों में कवि जगदीश निराला, विख्यात कॉमेडियन मेघा सोलंकी, लेखाधिकारी गुलाबचंद, टीकमचंद जैन, सहायक अभियंता अशोक बमनावत सहित विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल रहे। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो कोटा की 55, बूंदी की 21, झालावाड़ की 15 और बारां की 15 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।

यह आयोजन न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी की उस दीर्घकालिक सेवा यात्रा का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत संस्था पिछले 15 वर्षों से शिक्षा, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय है। अध्यक्ष अंजू शर्मा के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक परमानंद गोयल और देवेंद्र सिंह चौहान का विशेष मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में संयोजक के.के. शर्मा कमल, संभागीय संयोजक लोकेश शर्मा, समन्वयक प्रतीक गोयल, महिला संयोजिका प्रतीक्षा पारिक, सचिव पुष्पकांत शर्मा, राम सिंह पंवार, राहुल शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सह संयोजक पंकज बागड़ी व संजय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला स्तर पर बूंदी से भरत शर्मा, झालावाड़ से ईश्वर शर्मा और बारां से राजीव अग्रवाल ने समन्वय संभाला, जबकि मीडिया की जिम्मेदारी हर्षित शर्मा कमल ने निभाई।

समारोह में आकाश इंस्टीट्यूट और वाइब्रेंट एकेडमी का विशेष सहयोग रहा, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई। सांस्कृतिक संध्या के दौरान भवाई नृत्य कलाकार बंटी सुल्तानपुर की ओजपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध एंकर ओम पंचोली ने अपने सधे हुए मंच संचालन से कार्यक्रम में प्राण फूंक दिए। अंत में समिति अध्यक्ष अंजू शर्मा ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा यज्ञ को भविष्य में और अधिक व्यापक बनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि हाडोती के गौरव और सामर्थ्य का एक जीवंत प्रदर्शन भी था।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story