कोटा के महावीर नगर में तीन दिवसीय निशुल्क निरामया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूना की डॉ. विनीता केटकर और उनकी टीम द्वारा घुटने, कमर दर्द और साइटिका का प्राकृतिक उपचार किया जा रहा है। पहले दिन 198 मरीजों ने लाभ उठाया। 5 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

कोटा, 3 जनवरी। शिक्षा नगरी कोटा के महावीर नगर प्रथम स्थित सनाढ्य भवन में शनिवार को स्वास्थ्य और सेवा की एक नई अलख जागी। 'तीन दिवसीय निशुल्क निरामया प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर' का अत्यंत गरिमामय और भव्य शुभारंभ हुआ, जहाँ आधुनिक जीवनशैली की जटिल बीमारियों का समाधान प्रकृति के सान्निध्य में तलाशा जा रहा है। शिविर के पहले ही दिन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक 198 मरीजों ने विशेषज्ञों से परामर्श लेकर प्राकृतिक उपचार की राह पकड़ी, जो समाज में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

इस लोकोपकारी अनुष्ठान का विधिवत आगाज़ संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल एवं एडिशनल एसपी तरुणकान्त सोमानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि बिना दवाओं के प्राकृतिक संसाधनों से जटिल रोगों का उपचार न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। आयोजक प्रकाशचंद गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा स्पष्ट करते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य केंद्र घुटनों का दर्द, कमर दर्द, साइटिका और सर्वाइकल जैसे कष्टदायक रोगों का स्थाई निवारण है।

चिकित्सा के इस महायज्ञ में 'जिनोसीस मेडीकल योगा फाऊंडेशन पूना' की प्रख्यात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनीता केटकर के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक कुशल टीम अपनी सेवाएँ दे रही है। डॉ. विनीता केटकर के साथ डॉ. विनीत केटकर, डॉ. गीता वेलशेखर, डॉ. मधुमिता बरुआ, डॉ. कनुमाला राजगोपाल, डॉ. पूजा और इंदौर की डॉ. राधिका जैन जैसे अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों का गहन परीक्षण किया और उन्हें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से रोगमुक्त होने के वैज्ञानिक गुर सिखाए।

इस सेवा कार्य की सफलता में सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति, सेठ जानकीलाल पटेल जनकल्याण सेवा ट्रस्ट, आयरन मैन जिम, सत्यार्थ मुनि और आर्य समाज महावीर नगर प्रथम का सामूहिक योगदान सराहनीय रहा है। कार्यक्रम के दौरान मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट खैराबाद धाम के कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र गुप्ता, डॉ. मृगेश गुप्ता और आरसी आर्य सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह शिविर आगामी 4 और 5 जनवरी को भी निरंतर जारी रहेगा, जिसके लिए नि:शुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। यह आयोजन न केवल एक चिकित्सा शिविर है, बल्कि कोटा वासियों के लिए स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ने का एक सुनहरा अवसर भी है।

Pratahkal Newsroom

Pratahkal Newsroom

PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story