कोटा में 'अष्टम हाडौती गौरव सम्मान 2026' का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश अग्रवाल और एडीएम अनिल सिंघल समेत संभाग की 125 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित इस समारोह में चिकित्सा, शिक्षा, खेल और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को गौरव सम्मान से नवाजा गया।

कोटा। हाड़ौती की माटी में छिपी प्रतिभाओं को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने और उनके असाधारण पुरुषार्थ को नमन करने के उद्देश्य से आज शिक्षा नगरी कोटा में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ा। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित 'अष्टम हाडौती गौरव सम्मान 2026' ने न केवल क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया, बल्कि समाज सेवा, चिकित्सा, शिक्षा और खेल के प्रति एक नई अलख जगाई। विज्ञान नगर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित इस भव्य समारोह में कोटा संभाग के चारों जिलों—कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़—की 125 ऐसी शख्सियतों को मंच मिला, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में मील के पत्थर स्थापित किए हैं।

समारोह की गरिमा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले समाजसेवियों का संगम देखने को मिला। चिकित्सा जगत में अपनी जादुई उंगलियों से जीवन बचाने वाले सीनियर कंसल्टेंट न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश अग्रवाल को न्यूरोसर्जरी में उनके अविश्वसनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, प्रशासनिक कुशलता की मिसाल पेश करते हुए कोटा शहर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल सिंघल को जनहित कार्यों के प्रति उनकी तत्परता के लिए सराहा गया। कृषि क्षेत्र में राजस्व अर्जन और कृषक कल्याण की दिशा में कृषि उपज मंडी समिति के सचिव मनोज मीणा के योगदान को भी इस मंच से गौरव मिला।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सहायक निदेशक श्रीमती रचना शर्मा और जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती आकांक्षा शर्मा को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाने के उनके प्रभावी प्रयासों के लिए गौरव सम्मान से नवाजा गया। शहर के नियोजन और राजस्व ढाँचे को मजबूती देने वाले सेवानिवृत्त मुख्य नगर नियोजक संदीप दंडवते और राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल ने अपनी विशेषज्ञता से कोटा के विकास को नई दिशा दी, जिसका सम्मान आज पूरे संभाग ने किया। खेल जगत में कोटा का परचम वैश्विक स्तर पर लहराने वाली अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुंधति चौधरी और बैडमिंटन खिलाड़ी इशिका जायसवाल ने अपनी स्वर्णिम सफलताओं से युवाओं में जोश भर दिया।

शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ. एम.एस. चौहान ने झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर मानवता की सेवा की, तो वहीं राजेंद्र ताथेडिया ने नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों के माध्यम से हज़ारों आँखों को नई रोशनी दी। रजित गुप्ता ने जेईई 2024 में ऑल इंडिया टॉपर बनकर और सलोनी मित्तल ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी में देश भर में 40वां स्थान प्राप्त कर शिक्षा नगरी के गौरव को पुनर्स्थापित किया। युवा उद्यमी अनुपम गुप्ता और नवाचार उद्यमी मनजीत सिंह ने स्वरोजगार की दिशा में नई राह दिखाई।

कला और संस्कृति के संरक्षण में अभिनेता महेंद्र शर्मा, हाड़ौती हास्य कलाकार प्रवीण मीणा, भवाई नर्तक बंटी सुल्तानपुर और कवि हेमराज सिंह 'हेम' ने अपनी कला के माध्यम से क्षेत्रीय संस्कृति को जीवंत रखा। बाल प्रतिभाओं में लक्ष्य अग्रवाल, लविष्का पारीक और धीमहि राठौर ने अपनी छोटी उम्र में बड़े संकल्पों से सबको अचंभित किया। समाज सेवा में सक्रिय निखिल अग्रवाल, पुलकित मेघवाल, श्रीमती प्रिया अरोड़ा, विमल चंद जैन, डॉ. दीपक अरोड़ा और डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक समरसता समिति जैसे अनेक नाम आज इस सम्मान के साक्षी बने। स्वास्थ्य सेवाओं में डॉ. वरुण टक्कर, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. दिया गुप्ता, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. पल्लवी जैन, डॉ. सचिन जोशी और डॉ. मनोज मीणा ने नि:शुल्क उपचार और समर्पित सेवा की नई परिभाषा गढ़ी।

संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा, महिला संयोजिका प्रतीक्षा पारीक और सचिव पुष्पकान्त के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजक के.के. शर्मा 'कमल', लोकेश शर्मा और प्रतीक गोयल ने तैयार की। इस दौरान राजकीय सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गुलाबचंद, टीकम चंद जैन, पवन नगर, आशीष ओझा और पवन माहेश्वरी को भी उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया। योग प्रशिक्षक परमानंद वर्मा की 21 वर्षों की नि:शुल्क सेवा और डॉ. ममता शर्मा के खेल एवं नृत्य प्रशिक्षण के योगदान ने इस समारोह को और भी प्रेरणादायक बना दिया। अंततः, यह समारोह केवल एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि हाड़ौती की उस जिजीविषा का उत्सव था जो निरंतर समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्यरत है।

Pratahkal Newsroom

Pratahkal Newsroom

PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story