कलेक्ट्रेट की प्रदर्शनी में गूंजा स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा, CMHO पर भड़के विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, अवैध लैबों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
करौली कलेक्ट्रेट में आयोजित विकास प्रदर्शनी के दौरान विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने जिले की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर CMHO पर नाराजगी जताई। अवैध लैबों की कार्रवाई पर सवाल उठे, जिस पर जिला कलेक्टर ने दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के सख्त निर्देश दिए।

भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास प्रदर्शनी कार्यक्रम उस समय अचानक तीखे राजनीतिक और प्रशासनिक सवालों का मंच बन गया, जब करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने जिले की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जयंतीलाल मीणा पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।
मंगलवार, 16 दिसंबर को शाम करीब चार बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र टाउन हॉल में विकास प्रदर्शनी एवं स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने करौली जिले में चिकित्सा सेवाओं की अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाते हुए CMHO से सीधे सवाल किए। उन्होंने जिले में व्याप्त अवैध लैबों, कमजोर निगरानी और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की।
विधायक गुर्जर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार चरमरा रही है और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में विधानसभा में प्रश्न लगाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री तक औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी भी दी। इस दौरान करौली भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन भी अवैध लैबों और चिकित्सा अनियमितताओं को लेकर असंतोष जताते नजर आए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए CMHO डॉ. जयंतीलाल मीणा को जिले में संचालित अवैध लैबों पर की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर के इस निर्देश को प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और जवाबदेही तय करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
कलेक्ट्रेट में आयोजित यह कार्यक्रम जहां सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच था, वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवालों ने प्रशासन और चिकित्सा विभाग के सामने गंभीर चुनौतियों को उजागर कर दिया। अब सभी की निगाहें CMHO की रिपोर्ट और आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं, जो करौली जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
- करौली स्वास्थ्य व्यवस्थाविधायक दर्शन सिंह गुर्जरCMHO करौलीअवैध लैब कार्रवाईकरौली कलेक्ट्रेट समाचारविकास प्रदर्शनी करौलीनीलाभ सक्सेना कलेक्टरभजनलाल सरकार दो वर्षKarauli health systemDarshan Singh Gurjar MLACMHO Karauli newsillegal labs action RajasthanKarauli collector newsRajasthan health department

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
