राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे: करौली में एलईडी मोबाईल वैन से जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
करौली में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर एलईडी मोबाईल वैन जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर ने हुक्मीखेडा में रथ का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

करौली, 18 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनता को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु करौली जिले में विधानसभावार एलईडी मोबाईल वैन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल जन-जागरूकता ही नहीं बल्कि जनता के बीच सरकार के प्रति विश्वास और योजनाओं के अधिकतम लाभार्थियों तक पहुँच सुनिश्चित करना भी है।
गुरूवार को यह रथ विधानसभा क्षेत्र टोडाभीम की ग्राम पंचायत मान्नोज, शहराकर, भण्डारी अन्दरूनी, खोहरा व पदमपुरा हिण्डौन, पंचायत समिति हिण्डौन, हुक्मीखेडा, ढिढौरा, सूरौठ, बाईजट्ट, भुकरावली व जटवाडा सपोटरा की ग्राम पंचायत चौडागांव, नारौली डांग, खेडला, जीरौता व बडौदा तथा करौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिनायटा, भंगो, बझेडा, कांचरौली व खेडा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों तक पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया। ग्रामीणों ने रथों का स्वागत करते हुए इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि अभियान के दौरान विभाग द्वारा तैयार की गई फोल्डर सामग्री जैसे कि समृद्ध किसान-खुशहाल राजस्थान, संस्कृति और विरासत, हरियालो राजस्थान, महिला शक्ति, श्रमिकों की उन्नति, ऑपरेशन सिंदूर, अग्रणी राजस्थान, युवा शक्ति, फ्लैगशिप योजनाएँ, बढ़ता विकास का रथ, पॉकेट बुकलेट और दो वर्ष पर आधारित अन्य जानकारी भी ग्रामीणों को वितरित की गई। इन सामग्रियों का उद्देश्य ग्रामीणों को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना और उन्हें लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है।
हुक्मीखेडा में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने एलईडी मोबाईल वैन जागरूकता रथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रथ द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार की जानकारी ली और उपस्थित ग्रामीणों से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने रथ के संचालक और तकनीशियन से भी बातचीत की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हिण्डौन हेमराज गुर्जर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। एलईडी मोबाईल वैन अभियान ने यह संदेश दिया कि सरकारी योजनाएं केवल कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सीधे जनता तक पहुंचकर उनके जीवन में बदलाव लाने में सक्षम हैं।
- करौली एलईडी मोबाईल वैनराज्य सरकार दो वर्ष पूर्ण अभियानकरौली ग्राम पंचायत जागरूकताहुक्मीखेडा जिला कलेक्टर निरीक्षणराजस्थान सरकारी योजनाएं जानकारीटोडाभीम ग्राम पंचायत जनसंपर्कराजीव गांधी सेवा केन्द्र प्रचारग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारीLED mobile van awareness campaign KarauliRajasthan government welfare schemes awarenessrural public awareness campaign RajasthanHukumkheda collector inspection newsKarauli development programs updateLED van village outreach RajasthanRajasthan welfare schemes for villagers

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
