खानपुर-झालावाड़: विधायक सुरेश गुर्जर की बड़ी सौगात, ₹1.06 करोड़ के विकास कार्यों से चमकेगी विधानसभा की सूरत
झालावाड़ के खानपुर–बकानी विधायक श्री सुरेश गुर्जर ने विकास की नई सौगात देते हुए ₹1.06 करोड़ के विभिन्न जनहित कार्यों की अनुशंसा की है। इस योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सामुदायिक भवनों का कायाकल्प किया जाएगा, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाएं बेहतर होंगी। जानिए किन क्षेत्रों में होंगे विकास कार्य और कैसे बदलेगा आमजन का जीवन।

झालावाड़। खानपुर–बकानी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश गुर्जर ने विकास की नई इबारत लिखी है। विधायक ने जनभावनाओं और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए विधायक कोष के अंतर्गत कुल 1 करोड़ 06 लाख रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अनुशंसा की है। बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई यह घोषणा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिससे आमजन के जीवन स्तर में व्यापक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
विकास की इस विस्तृत कार्ययोजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन और सामुदायिक सुविधाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर वातावरण देने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवपुरा (ग्राम पंचायत पिपलाज) में 5 लाख रुपये और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (राउमावि) बकानी में 2.50 लाख रुपये की लागत से प्रार्थना सभा हेतु टीनशेड का निर्माण किया जाएगा। वहीं, धार्मिक और सामाजिक आस्था के केंद्रों को भी सुविधायुक्त बनाने का प्रयास किया गया है। शेलीगढ़ीधाम (ग्राम पंचायत गाड.नुरजी) में 10 लाख रुपये की बड़ी राशि से सामुदायिक टीनशेड का निर्माण होगा, जबकि ग्राम तारज में हनुमान मंदिर के पास 5 लाख रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी।
क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और सुगम आवागमन को लेकर विधायक सुरेश गुर्जर ने कई महत्वपूर्ण ग्रेवल सड़कों की अनुशंसा की है। इसमें ग्राम ब्रह्मखेड़ी (पंचायत मुंडला) में मालकंवर जी मंदिर से श्मशान की ओर 2 लाख रुपये, ग्राम दानवास (पंचायत बिशनखेड़ी) में श्मशान मार्ग तक 5 लाख रुपये, ग्राम मरायता में ओंकार के खेत से हेमंत गुर्जर के खेत की ओर 2.50 लाख रुपये, ग्राम जरगा में गुहीली चौराहा से हालीहेड़ा रोड की ओर 5 लाख रुपये और शिवनगर ढाणी में स्कूल से श्मशान रोड तक 2 लाख रुपये के कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही ग्राम सेवनी (पंचायत कंवलदा) में 7 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग व पुलिया निर्माण और ग्राम बैसार में पुराने रामदेव जी मंदिर के पास 3 लाख रुपये से इंटरलोकिंग कार्य करवाकर जलभराव व रास्तों की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।
सामुदायिक और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए विधायक ने ग्राम सरखंडिया, ग्राम कुशवाह बस्ती (मण्डावर), ग्राम टिटोडिया (पंचायत बडबड) और ग्राम राजपुरा (पंचायत महुबोरदा) में 5-5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक टीनशेड निर्माण की स्वीकृति दी है। साथ ही, धोबी बस्ती (रटलाई) में 2 लाख रुपये, माहिरा (पंचायत पखराणा) में 5 लाख रुपये और ग्राम महेशपुरा (पंचायत नानोर) में 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवनों के विस्तार और टीनशेड के कार्य किए जाएंगे। धार्मिक सद्भाव और व्यवस्थाओं के लिए ग्राम बांगडसी (पंचायत भगवानपुरा) में 5 लाख रुपये की लागत से कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण भी करवाया जाएगा।
क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ विधायक ने व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर (कोटा) में आयुष भवन एवं अस्पताल निर्माण हेतु 15 लाख रुपये तथा पुलिस लाइन झालावाड़ में आधारभूत विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपये की अनुशंसा की है। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश गुर्जर ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वे क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
