झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम अर्जुनपुरा से 70.71 ग्राम अवैध स्मैक और 11,800 रुपये नकद के साथ आरोपी पप्पुलाल मीणा को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच जारी है।

झालावाड़ जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना जावर ने एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। 5 जनवरी 2026 को की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 70.71 ग्राम अवैध स्मैक और 11,800 रुपये नकद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जिले में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पूरे झालावाड़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा दर्ज प्रकरणों में फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना जावर के थानाधिकारी द्वारा अपने सशक्त आसूचना तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त की गई, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी पप्पुलाल पुत्र देवलाल, जाति मीणा, उम्र 50 वर्ष, निवासी अर्जुनपुरा, थाना जावर को ग्राम अर्जुनपुरा में उसके मकान के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए डिटेन किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से शुद्ध 70.71 ग्राम स्मैक तथा 11,800 रुपये नकद बरामद किए गए। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ श्री भागचन्द मीना के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी वृत्त मनोहरथाना श्री अशोक कुमार के सुपरविजन में संपन्न हुई। पुलिस थाना जावर के थानाधिकारी श्री बाबूलाल मीणा (आर.पी.एस.) के नेतृत्व में गठित टीम ने मय जाप्ता अवैध गतिविधियों की चेकिंग और रोकथाम के दौरान यह सफलता हासिल की।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहन अनुसंधान जारी है, ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क और कड़ियों का भी खुलासा किया जा सके।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य श्री धोलाराम कानि-1597 थाना जावर, श्री राजवीर कानि. 668 आसूचना अधिकारी, श्री रामकिशन कानि. 742 थाना जावर, श्री सतीश कानि. 780 थाना जावर, श्री नवल कानि. 1168 थाना जावर, सुश्री पूजा महिला कानि 428 थाना मनोहरथाना तथा सुश्री पुनम महिला कानि 488 थाना मनोहरथाना शामिल रहे। विशेष रूप से आसूचना अधिकारी श्री राजवीर कानि. 568 की भूमिका इस पूरे अभियान में उल्लेखनीय रही।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुई है।

Pratahkal Newsroom

Pratahkal Newsroom

PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story