जयपुर में युवा जागृति संगठन द्वारा पक्षी संरक्षण हेतु जन चेतना पोस्टर का भव्य विमोचन हवामहल विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में चाइनीज मांझे के बहिष्कार और पक्षियों की सुरक्षा के लिए विशेष समय पर पतंग न उड़ाने की मार्मिक अपील की गई। इस खबर में जयपुर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति और जीव रक्षा के संकल्प की पूरी जानकारी पढ़ें।

जयपुर। गुलाबी नगरी की फिजाओं में मकर संक्रांति के उल्लास के बीच बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 'युवा जागृति संगठन' ने एक सराहनीय पहल की है। राजधानी के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के कर कमलों द्वारा पक्षी संरक्षण हेतु समर्पित 'जन चेतना पोस्टर' का भव्य विमोचन संपन्न हुआ। यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम मात्र नहीं, बल्कि आकाश के निर्दोष प्रहरियों को मानवीय क्रूरता और जानलेवा मांझे से बचाने की दिशा में एक सशक्त अभियान का आगाज है।

कार्यक्रम के संयोजक और विख्यात समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जीव रक्षा के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है। विमोचन समारोह के दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने समाज को संवेदनशील बनने का संदेश दिया। उन्होंने विशेष रूप से अपील की कि पतंगबाजी के शौकीन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 से 7 बजे के मध्य पतंग न उड़ाएं, क्योंकि यही वह समय होता है जब पक्षी अपने घोंसलों से दाने-पानी की तलाश में निकलते हैं या वापस लौटते हैं। इसके साथ ही, जानलेवा चाइनीज मांझे के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया गया, जो न केवल पक्षियों बल्कि मानव जीवन के लिए भी अत्यंत घातक सिद्ध हो रहा है।

इस गौरवमयी अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि साक्षी बने। कार्यक्रम में राजन सरदार, किशन पूजानी, अजय मूलचंदानी, गिरधारी कृष्णानी, कुंदनलाल पठानी, शशिकांत शर्मा, राजेश टहलानी, राजेश गुप्ता, करन अलवानी, प्रकाश ज्ञानानी, महेश खटवानी, अक्षय रजवानिया, श्याम कमलानी, जितेंद्र माहेश्वरी, खेमचंद केलवानी, राजेश गोपलानी, राजेश शर्मा, मुकेश मोतियानी, धर्मेंद्र त्रिलोकानी, प्रकाश समलानी, मुकेश टॉक, धर्मेंद्र पमनानी, दिनेश चौधरी, कमलेश मुलानी, मनोज जेसवानी, जेडी शर्मा, गोविंद शर्मा (रॉयल फिल्म), मदन नागर, दिनेश विजयवर्गीय, संतोष गुप्ता, अमित ज्ञानचंदानी, विक्रम सिंह तंवर, हरिमोहन शर्मा, पदमा हेमनानी, मंजू टहलानी और अंजना त्रिलोकानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह का समापन एक सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित सभी सदस्यों ने पर्यावरण और जीव-जंतुओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का वचन लिया। युवा जागृति संगठन का यह प्रयास जयपुर के सामाजिक परिदृश्य में एक नई चेतना जागृत करने वाला सिद्ध होगा, जिससे उत्सव की खुशी में किसी बेजुबान का रक्त न बहे।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story