जयपुर में शौर्य का शंखनाद: सेना दिवस परेड-2026 के लिए पंजीकरण शुरू, जनभागीदारी से रचेगा इतिहास
जयपुर में आयोजित होने वाली भव्य सेना दिवस परेड-2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, आमजन एसएसओ (SSO) आईडी के माध्यम से अपना स्थान बुक कर सकते हैं। जगतपुरा में सैन्य शौर्य के इस महोत्सव में भाग लेने, सुरक्षा नियमों और पंजीकरण की पूरी जानकारी के लिए हमारा विस्तृत समाचार लेख पढ़ें।

जयपुर। राजस्थान की गुलाबी नगरी के शौर्य और पराक्रम के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने वाली 'सेना दिवस परेड-2026' न केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होगी, बल्कि जन-जन के गौरव का महोत्सव भी बनेगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार इस राष्ट्रीय गरिमा के कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और सामान्य प्रशासन विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जगतपुरा स्थित महल रोड पर जब भारतीय सेना के जांबाज अपने अदम्य साहस का परिचय देंगे, तो जयपुर का हर नागरिक उस पल का साक्षी बन सकेगा।
इस भव्य आयोजन को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने तकनीक का सहारा लेते हुए ऑनलाइन पंजीकरण की खिड़की खोल दी है। सेना के अनुकरणीय प्रदर्शन को करीब से देखने की लालसा रखने वाले नागरिक अब राजस्थान सरकार के आधिकारिक एसएसओ (SSO) पोर्टल के माध्यम से अपना स्थान सुरक्षित कर सकते हैं। यह पहल न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करती है, बल्कि आम नागरिकों को सेना के करीब लाकर उनमें राष्ट्रभक्ति का नया संचार करने का एक अनूठा प्रयास है।
पंजीकरण की प्रक्रिया को अत्यंत सरल रखा गया है ताकि सुदूर क्षेत्रों के लोग भी इससे जुड़ सकें। इच्छुक नागरिक राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन कर 'Army Day Parade Registration' विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। विशेष बात यह है कि एक व्यक्ति अधिकतम दो पंजीकरण कर सकता है, जिससे वे अपने परिवार के साथ इस गौरवशाली क्षण का आनंद ले सकें। जिनके पास स्वयं की आईडी नहीं है, वे ई-मित्र केंद्रों की सहायता ले सकते हैं। 06 जनवरी की शाम से शुरू हुई यह सुविधा 14 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार देते हुए प्रशासन ने बताया कि 9, 11, 13 और 15 जनवरी को जगतपुरा में परेड आयोजित होगी। इसके साथ ही, 08 जनवरी को भवानी निकेतन संस्थान में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 'नो योर आर्मी' (Know Your Army) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करेंगे, जहाँ आधुनिक सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। वहीं, 10 एवं 15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाली 'शौर्य संध्या' उन वीरों को समर्पित होगी जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।
सुरक्षा और अनुशासन के कड़े मानकों के बीच प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परेड स्थल पर ड्रोन, कैमरा, बैग और ज्वलनशील पदार्थों जैसी वस्तुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। आगंतुकों को अनुशासन बनाए रखने के लिए सुबह 8.45 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करना होगा। यह आयोजन केवल एक सैन्य परेड नहीं है, बल्कि यह उन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो सेना में करियर बनाने का सपना देखते हैं। जयपुर की धरती पर होने वाला यह महाकुंभ भारतीय सेना की शक्ति, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण की एक जीवंत गाथा लिखेगा।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
