मध्य रेल्वे सोलापूर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राहुल चिंदा ने झारखंड में आयोजित 39वीं अखिल भारतीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 80 किलो वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर "चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियंस" का खिताब जीता। इस जीत से सोलापूर विभाग और रेलवे खेल संस्कृति का राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ा।

सोलापूर। मध्य रेल्वे के सोलापूर विभाग के वरिष्ठ सीसीटीसी अधिकारी श्री राहुल चिंदा ने झारखंड के चक्रधरपुर में आयोजित 39वीं अखिल भारतीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अपनी अद्वितीय प्रतिभा और कड़ी मेहनत का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सोलापूर विभाग का नाम रोशन किया।

रेलवे खेल प्रोत्साहन मंडल (RSPB) के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के उत्कृष्ट रेलवे खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपनी अनुशासनबद्ध तैयारी, समर्पण और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्री राहुल चिंदा ने 80 किलो वर्ग में विभिन्न रेलवे जोन के शीर्ष बॉडीबिल्डर्स के बीच प्रथम स्थान हासिल किया।

इस उपलब्धि के साथ ही उन्हें प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार "चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियंस" भी प्रदान किया गया, जो उनके शारीरिक क्षमता और लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है।

विभागीय रेल्वे प्रबंधक डॉ. सुजीत मिश्रा, अपर विभागीय रेल्वे प्रबंधक श्री अंशुमाली कुमार, वरिष्ठ विभागीय वाणिज्य प्रबंधक श्री योगेश पाटील तथा क्रीड़ा अधिकारी श्री आदित्य त्रिपाठी ने श्री राहुल की इस प्रेरणादायक सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके भविष्य के खेल प्रयासों में उत्कृष्टता की कामना की।

यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल सोलापूर विभाग की मजबूत खेल संस्कृति का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि रेलवे कर्मचारी न केवल अपने कार्यक्षेत्र में बल्कि खेल और फिटनेस के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं। राहुल चिंदा का यह प्रदर्शन मध्य रेलवे के लिए गर्व का विषय बनने के साथ-साथ देशभर में रेलवे खेल प्रोत्साहन की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

Updated On 18 Dec 2025 1:50 PM IST
Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story