देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें 559 कैडेट्स ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया। थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की उपस्थिति में शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रसेवा का संकल्प दोहराया गया।

Indian Army officer commissioning event : देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को देशभक्ति, अनुशासन और गौरव से भरी 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय समारोह में भारत और मित्र राष्ट्रों के कुल 559 अधिकारी कैडेट्स ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर राष्ट्र सेवा के पथ पर कदम रखा। परेड मैदान में कदमताल की गूंज और ‘अंतिम पग’ की परंपरा ने इस ऐतिहासिक क्षण को भावनात्मक और अविस्मरणीय बना दिया।

इस अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नव-नियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में कमीशन मिलना केवल प्रशिक्षण की समाप्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति आजीवन कर्तव्य, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की शुरुआत है। उन्होंने ‘हर काम देश के नाम’ के भाव को एक सैनिक की पहचान बताते हुए युवा अधिकारियों से भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कठोर प्रशिक्षण से गुजरकर निकले इन कैडेट्स की अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और मानसिक दृढ़ता की उन्होंने सराहना की।

157वीं पासिंग आउट परेड में 157वें रेगुलर कोर्स, 46वें टेक्निकल एंट्री स्कीम, 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स, 55वें स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स और टेरिटोरियल आर्मी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम-2023 के तहत कुल 525 भारतीय अधिकारी कैडेट्स को कमीशन प्रदान किया गया। इसके साथ ही 14 मित्र देशों के 34 विदेशी कैडेट्स ने भी अपने-अपने देशों की सेनाओं में अधिकारी के रूप में प्रवेश किया। यह आयोजन न केवल भारत के रक्षा नेतृत्व को सशक्त करता है, बल्कि मित्र राष्ट्रों के साथ सैन्य सहयोग को भी मजबूती प्रदान करता है।

परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक एसीए निश्कल द्विवेदी को प्रदान किया गया, जबकि रजत पदक बीयूओ बादल यादव और कांस्य पदक एसयूओ कमलजीत सिंह को मिला। टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में प्रथम स्थान ऑफिसर कैडेट जाधव सुजीत संपत और टेक्निकल एंट्री स्कीम-46 में डब्ल्यूसीसी अभिनव मेहरोत्रा को रजत पदक प्रदान किया गया। स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स का रजत पदक ऑफिसर कैडेट सुनील कुमार छेत्री को मिला। विदेशी कैडेट्स में मेरिट में प्रथम स्थान का सम्मान बांग्लादेश के जेयूओ मोहम्मद सफीन अशरफ को मिला। ऑटम टर्म-2025 के सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए इम्फाल कंपनी को थल सेना प्रमुख का बैनर प्रदान किया गया।

समारोह के साक्षी बने कैडेट्स के माता-पिता, परिजन और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी उस क्षण भावुक हो उठे, जब युवा अधिकारी अकादमी को ‘अंतिम पग’ के साथ विदा कहकर राष्ट्र सेवा के लिए आगे बढ़े। यह परेड भारतीय सैन्य परंपराओं की निरंतरता और आने वाली पीढ़ी के मजबूत नेतृत्व का प्रतीक बनकर इतिहास में दर्ज हो गई।

Ashiti Joil

Ashiti Joil

यह प्रातःकाल में कंटेंट रायटर अँड एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। यह गए 3 सालों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। इन्होंने लोकसत्ता, टाईम महाराष्ट्र, PR और हैट मीडिया में सोशल मीडिया कंटेंट रायटर के तौर पर काम किया है। इन्होंने मराठी साहित्य में मास्टर डिग्री पूर्ण कि है और अभी ये यूनिवर्सिटी के गरवारे इंस्टीट्यूड में PGDMM (Marthi Journalism) कर रही है। यह अब राजकरण, बिजनेस , टेक्नोलॉजी , मनोरंजन और क्रीड़ा इनके समाचार बनती हैं।

Next Story