नोहर: विधायक अमित चाचाण का भाजपा सरकार पर तीखा हमला, विकास कार्यों में विफलता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
नोहर विधायक अमित चाचाण ने राज्य की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर उसे हर मोर्चे पर विफल बताया है। पत्रकारों से चर्चा में विधायक ने नहरों में पानी की कमी, नगर पालिका में भ्रष्टाचार और कांग्रेस सरकार के कार्यों को रोकने के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना और आगामी विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को उठाने की चेतावनी पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट।

नोहर। राजस्थान की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में नोहर विधायक अमित चाचाण ने राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार देते हुए तीखे राजनीतिक बाण छोड़े हैं। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विधायक ने कहा कि इन दो वर्षों में आम जनता के हित का एक भी कार्य धरातल पर नहीं उतरा है और नोहर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पूरी तरह पिछड़ गया है। चाचाण ने आरोप लगाया कि जहाँ एक ओर सरकार अपने दो वर्ष पूर्ण होने का जश्न मना रही है, वहीं प्रदेश का हर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।
विधायक अमित चाचाण ने विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा शासन में नए विकास कार्य होना तो दूर, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत और पूर्ण किए गए कार्यों का उद्घाटन तक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर श्रेय की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल की उपलब्धियों को अपना बताकर जनता के बीच झूठी वाहवाही लूटी जा रही है। विशेषकर सिंचाई के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि क्षेत्र की नहरें पिछले दो वर्षों से सूखी पड़ी हैं और किसान पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यमुना जल समझौते की चर्चाओं को उन्होंने 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' बताते हुए कहा कि वर्तमान सिंचाई तंत्र तक में पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। हरियाणा, राजस्थान और केंद्र में एक ही दल की सरकार होने के बावजूद नोहर फीडर के पुनर्निर्माण के लिए हरियाणा से अब तक अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) न मिल पाना सरकार की प्रशासनिक विफलता का जीता-जागता प्रमाण है।
नगर पालिका प्रशासन पर हमला बोलते हुए विधायक ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया जा रहा है। बिना किसी ठोस कार्ययोजना के सही सड़कों को तोड़ा जा रहा है और नए डिवाइडरों को ध्वस्त कर धन की बर्बादी की जा रही है। चाचाण ने इसे प्रशासनिक तानाशाही करार देते हुए कहा कि सौंदर्यकरण के नाम पर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। सबसे गंभीर मुद्दा उन्होंने न्यायपालिका के आदेशों की अवहेलना का उठाया। विधायक के अनुसार, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मोनिका खटोतिया को बहाल करने के स्पष्ट आदेशों के बावजूद उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है, जो सीधे तौर पर लोकतंत्र और संविधान का अपमान है।
अमित चाचाण ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त गिनाते हुए बताया कि खुईयां में 40 करोड़ का 132केवी जीएसएस, नोहर उप जिला अस्पताल का 10 करोड़ का भवन, कृषि कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, और पल्लू में कॉलेज भवन जैसे ऐतिहासिक कार्य उन्हीं के समय में हुए। रसलाना और नोहर फीडर के पुनर्निर्माण से लेकर विभिन्न गांवों जैसे मेघाना, खुईयां, बिसरासर और नीमला में स्वास्थ्य और बिजली ढांचे को मजबूत करने का कार्य कांग्रेस ने किया था, जिसे अब भाजपा अपने नाम से भुनाने की कोशिश कर रही है। विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि क्षेत्र की इन ज्वलंत समस्याओं और अफसरशाही के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ वे जल्द ही एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ेंगे और नगर पालिका के भ्रष्टाचार का मामला आगामी विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
