सोने के नकली सिक्के देकर जूलरी कारोबारी से 10 लाख रुपये का सोने का हार ले जाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ डोंबिवली के रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।


Jewellery
मुंबई। सोने के नकली सिक्के देकर जूलरी कारोबारी से 10 लाख रुपये का सोने का हार ले जाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ डोंबिवली के रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली पूर्व के तिलक रोड पर सुयोग हॉल के पास राखी इमारत की तल मंजिल पर श्री देवी ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक जूलरी शॉप है. शुक्रवार दोपहर को जूलरी शॉप में आए एक व्यक्ति शॉप में महिला कर्मचारी को बताया कि उसे अपनी पत्नी को सोने का हार गिफ्ट देना है। सोने का हार पसंद कर खरीदने के बाद उस व्यक्ति ने कर्मचारी को हार की कीमत के बराबर सोने के सिक्के दिए और वहां से रफूचक्कर हो गया। बाद में जब सिक्कों की जांच की गई तो सिक्के नकली निकले। इस तरह ठग ने जूलरी कारोबारी को सीधे 10 लाख 33 हजार रुपये के सोने के नकली सिक्के थमाकर अपनी ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
Editorial

Editorial

Next Story