तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन की मैनेजिंग कार्यकारिणी की मीटिंग मेघराज धाकड़ की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन कांदिवली में आयोजित की गई।


Mahapragya Foundation
मुंबई। तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन की मैनेजिंग कार्यकारिणी की मीटिंग मेघराज धाकड़ की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन कांदिवली में आयोजित की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कच्छारा ने विचार रखे। मंत्री प्यारचंद मेहता ने आभार ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष भगवती लाल धाकड़ ने संचालन किया। पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार धाकड़, अशोक तलेसरा, माणक धींग, अर्जुन लाल चौधरी , सुरेरंद्र कोठारी, के एल परमार, विनोद बोहरा, संपत मादरेचा, राजेंद्र मुथा, मदन सिरोहिया, दलपत बाबेल, मोडी लाल बापना, ख्याली लाल कोठारी, गणेशलाल धाकड़ ने भी विचार रखे। अध्यक्ष मेघराज धाकड़ ने विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की।
Editorial

Editorial

Next Story