तेरापंथ भवन ठाणे में मुनि अनंत कुमार, मुनि विपुल कुमार के सम्मुख विधायक निरंजन डावखरे पहुंचे। इस अवसर पर धर्मिक चर्चा हुई।
x
मुंबई। तेरापंथ भवन ठाणे में मुनि अनंत कुमार, मुनि विपुल कुमार के सम्मुख विधायक निरंजन डावखरे पहुंचे। इस अवसर पर धर्मिक चर्चा हुई। सभा कार्यध्यक्ष नरेश बाफना, मनोहर कच्छारा, भाजपा जैन प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री विकास आच्छा, कमलेश चंडालिया, राजेश भटेवरा, हसमुख श्रीश्रीमाल, सुरेश श्रीश्रीमाल, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता चंडालिया, सीमा सांखला, वनिता मेहता, अलका श्रीश्रीमाल, आरती श्रीश्रीमाल आदि उपस्थित रहे।