✕
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का किया दौरा
By EditorialPublished on 26 Aug 2025 5:30 AM IST
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने 24 अगस्त को नवनिर्मित 51.38 किलोमीटर लंबी बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का दौरा किया।
_202508261207576857.jpg)
x
_202508261207576857.jpg)
मालीगांव। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने 24 अगस्त को नवनिर्मित 51.38 किलोमीटर लंबी बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का दौरा किया। यह परियोजना मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल को पहली बार राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण रेलवे लिंक है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (निर्माण) महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ रेल एवं निर्माण अधिकारी भी मौजूद थे।

Editorial
Next Story
Related News
X
