✕
आज से शुरू होंगी पुणे-जोधपुर व एमजीआर-भगत की कोठी ट्रेनें
By EditorialPublished on 3 May 2025 5:30 AM IST
मारवाड़ के लिए दो नई ट्रेन पुणे (हडपसर) से जोधपुर और डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-भगत की कोठी की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव व संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत इन दोनों ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
_202505031133558020.jpg)
x
_202505031133558020.jpg)
जोधपुर (कास)। मारवाड़ के लिए दो नई ट्रेन पुणे (हडपसर) से जोधपुर और डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-भगत की कोठी की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव व संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत इन दोनों ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 3 मई को रेल मंत्री वैष्णव और पाली सांसद पीपी चौधरी पुणे (हडपसर) जोधपुर एवं डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल जोधपुर (भगत की कोठी) को (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से) पुणे स्टेशन से तथा संस्कृति मंत्री शेखावत जोधपुर स्टेशन से इन स्पेशल ट्रेनों का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जोधपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शेखावत के साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। रविवार दोपहर 2 बजे जोधपुर पहुंचेगीः उद्घाटन के तहत गाड़ी संख्या 01401 पुणे (हडपसर) जोधपुर ट्रेन 3 मई को 17.30 बजे पुणे (हडपसर) से रवाना होगी, जो अगले दिन (रविवार) को 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 5 सैकंड स्लीपर, 4 जनरल, 4 थर्ड एसी, 1 सैकंड एसी के साथ 1-1 गार्ड व पॉवर कार सहित कुल 16 कोच होंगे।
जोधपुर से 5 मई से रोजाना रात 10 बजे चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनः नियमित रूप से गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर पुणे (हडपसर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 5 मई से रोजाना जोधपुर से 22.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.10 बजे पुणे (हडपसर) पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20496 पुणे (हडपसर) जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 6 मई से पुणे (हडपसर) से रोजाना 19-15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस नियमित ट्रेन में 2 सैकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनामी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड डिब्बा व 1 पॉवरकार सहित कुल 20 कोच होंगे।
डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) स्पेशल ट्रेनः गाड़ी संख्या 02625 डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) उद्घाटन स्पेशल रेल 3 मई को 17.30 बजे डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से रवाना होकर तीसरे दिन 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सैकण्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड डिब्बा व 1 पॉवरकार सहित 22 कोच होंगे।

Editorial
Next Story
Related News
X
