✕
अलास्का जहाज यात्रा 04 : कठोर सुरक्षा ड्रिल से स्कूल के दिन याद आ गये
By EditorialPublished on 1 Aug 2023 5:30 AM IST
हम लोग खाना खत्म कर ही रहे थे कि देखा कि तमाम वेटर्स फट सफाई करते हुए वापस टेबले सजाने लगे। कई खाने के काउन्टर्स बन्द गये थे। थोड़ी ही देर में चाय नाश्ते का समय शुरू होने वाला था, उसकी चल रही थी। सभी बेटर्स हंसमुख सहयोगी थे। शायद यह उनके था। सभी को प्रसन्न रखना ही उनका दायित्व था। हम लोग उठ रहे थे तभी माईक पर घोषणा होने लगी की सभी यात्रियों को डेक न. 4 पर एकत्रित होना है जहां सेफ्टी ड्रिल की जायेगी।

x


Editorial
Next Story
Related News
X
