हम लोग खाना खत्म कर ही रहे थे कि देखा कि तमाम वेटर्स फट सफाई करते हुए वापस टेबले सजाने लगे। कई खाने के काउन्टर्स बन्द गये थे। थोड़ी ही देर में चाय नाश्ते का समय शुरू होने वाला था, उसकी चल रही थी। सभी बेटर्स हंसमुख सहयोगी थे। शायद यह उनके था। सभी को प्रसन्न रखना ही उनका दायित्व था। हम लोग उठ रहे थे तभी माईक पर घोषणा होने लगी की सभी यात्रियों को डेक न. 4 पर एकत्रित होना है जहां सेफ्टी ड्रिल की जायेगी।


Yatra Vrutant-Suresh Goyal-Pratahkal
Editorial

Editorial

Next Story