थोड़ी ही देर में मुनीश वाई फाई की जानकारी लेकर आ गया। उसने एक कागज आगे करते हुए कहा कि इसमें वाई फाई की दरें दी गई हैं, अपने को कितना लेना है तय कर लो फिर लोग इन कर देते हैं। मैंने कागज हाथ में ले देखा तो दरें बहुत मंहगी थी। सिर्फ 500 एम.बी. के 55 डालर थे। मैंने सोचा 500 एम.बी. तो दो दिन भी नहीं चलेंगे। दिन भर की घटनाओं हेतु नेट खंगालता हूं जिसमें सो सवा सौ एम.बी. आसानी से उड़ जाते हैं।


Yatra Vrutant-Suresh Goyal-Pratahkal
Editorial

Editorial

Next Story