✕
अलास्का जहाज यात्रा 08 : पहली बार किसी को ई सिगरेट पीते देखा
By EditorialPublished on 26 July 2023 5:30 AM IST
खाने के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम थे। थियेटर में कोई फिल्म चल रही थी। डिटोरियम में नृत्य एवं गीतों का कोई कार्यक्रम था। प्रीति की इसमें काफी सची थी। मुझे तो हाल में बैठते ही नींद आ जाती है इसलिये मना कर दिया। मुनीश उसके साथ चला गया। राजा को खाने के बाद सिगरेट की तलब रहती है। पूरा जहाज धूम्रपान मुक्त क्षेत्र था, सिर्फ उपर के डेक में खुली हवा में जरूर इसकी इजाजत थी।

x


Editorial
Next Story
Related News
X
