डेक पर हवा अच्छी चल रही थी इसलिये यहां से उठने का मन ही नहीं कर रहा था। राजा को कैसीनो जाने की जल्दी थी। जहाज कब का अमरीकी सीमा से निकल चुका था इसलिये कैसीनो भी शुरू हो गया था। मेरी इच्छा थी कि एक बार प्रीति जिस शो में गई है वो थोड़ी देर के लिये देखें। केसीनो भी उधर ही था। शो के ऑडिटोरियम में पहुँचे तो हाल खचाखच भरा था, अंधेरा अलग था, कहीं भी बैठने की सीट नजर नहीं आई तो खड़े होकर ही देखने लगे। मंच पर कुछ युवक व युवतियां संवाद बोलते हुए नृत्य कर रहे थे और गीत गा रहे थे। यहां ज्यादा देर नहीं कैसीनो पास में ही


Pratahkal-Suresh Goyal-Alaska Cruise 09 : Enjoyed Losing $25 At The Casino
Editorial

Editorial

Next Story