✕
अलास्का जहाज यात्रा 10 : जहाज में सुबह से ही तरह तरह की गतिविधियां शुरू हो गई
By EditorialPublished on 24 July 2023 5:30 AM IST
केसीनो से बाहर निकले तो सामने ही ड्यूटी फ्री शोप थी। जानबूझ कर ये ऐसी जगहों पर रखी जाती थीं जहां से होकर यात्री को गुजरना ही पड़ता है और वह आकर्षित होकर कुछ न कुछ खरीद ही लेता है। विश्व के अनेक देशों के पर्यटन स्थलों पर भी यही होता है, यात्री ने टिकट ले लिया तथा वह पर्यटन स्थल में प्रवेश करने ही वाला है मगर उसे एक गिफ्ट शोप में होकर ही जाना पड़ेगा। राजा फिर इस शोप पर अटक गया। मैं उसे खींच कर ले गया। रात अधिक हो चुकी थी, सोना जरूरी था क्यूंकि मुझे तो सुबह 4 बजे वापस उठ कर ट्विटर भेजना था।

x


Editorial
Next Story
Related News
X
