मोनो रेल की दोनों तरफ बड़ी बड़ी खिड़कियां है। खिड़की से दूर बैठा पर्यटक भी इनसे बाहर का नजारा अच्छी तरह से देख सकता है। रेल चल पड़ी थी। डाउन टाउन इलाके की बड़ी बड़ी बिल्डिंगों, बाजारों से होती हुई दस मिनट से भी कम समय में अपने गंतव्य पर पहुँच गई। हम समुद्र किनारे स्थित यहां के प्रसिद्ध पाईक प्लेस मार्केट के इलाके में थे। यहां से पैदल पैदल ही घूमते हुए हम उस मार्केट की तरफ अग्रसर हुए।


Pratahkal - Suresh Goyal
Updated On 29 Dec 2025 4:57 PM IST
Editorial

Editorial

Next Story