✕
सीयेटल 04 :अमेरिका जैसे धनी देश में भी भूखमरे व बेघर लोग
By EditorialPublished on 15 July 2023 5:30 AM IST
मोनो रेल की दोनों तरफ बड़ी बड़ी खिड़कियां है। खिड़की से दूर बैठा पर्यटक भी इनसे बाहर का नजारा अच्छी तरह से देख सकता है। रेल चल पड़ी थी। डाउन टाउन इलाके की बड़ी बड़ी बिल्डिंगों, बाजारों से होती हुई दस मिनट से भी कम समय में अपने गंतव्य पर पहुँच गई। हम समुद्र किनारे स्थित यहां के प्रसिद्ध पाईक प्लेस मार्केट के इलाके में थे। यहां से पैदल पैदल ही घूमते हुए हम उस मार्केट की तरफ अग्रसर हुए।
_202307252136493955.jpg)
x
_202307252136493955.jpg)

Editorial
Next Story
Related News
X
