हम लोग समुद्र किनारे ही थे। जिस बन्दरगाह से अगले दिन हमारा जल पोत स्थाना होने वाला था वह भी पास ही था। पार्क से रवाना होकर हम लोग इस की तरफ से ही गुजरे। सड़क के किनारे से ही पानी में खड़े कई जहाज आहे थे। सब बड़े बड़े और कई मंजिले थे। ये सभी क्रूज यात्रा के ही जहाज में से एक जहाज में हम भी यात्रा करने वाले थे। सड़क के उपर एक बहुत बड़ा पुल बना हुआ था।


Pratahkal - Suresh Goyal
Updated On 29 Dec 2025 4:58 PM IST
Editorial

Editorial

Next Story