✕
सीयेटल 06 : 268 फीट नीचे गिरने वाला जल प्रपात देख अभिभूत
By EditorialPublished on 13 July 2023 5:30 AM IST
हम लोग समुद्र किनारे ही थे। जिस बन्दरगाह से अगले दिन हमारा जल पोत स्थाना होने वाला था वह भी पास ही था। पार्क से रवाना होकर हम लोग इस की तरफ से ही गुजरे। सड़क के किनारे से ही पानी में खड़े कई जहाज आहे थे। सब बड़े बड़े और कई मंजिले थे। ये सभी क्रूज यात्रा के ही जहाज में से एक जहाज में हम भी यात्रा करने वाले थे। सड़क के उपर एक बहुत बड़ा पुल बना हुआ था।
_202307301658384124.jpg)
x

Editorial
Next Story
Related News
X
